पाखी हेगड़े और अरविंद अकेला के गाने ‘जहिया जइबू भौजी मान’ ने पर मचाया धमाल

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 11:03 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े का गाना 'जहिया जइबू भौजी मान' इन दिनों यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पाखी के साथ एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों देवर भाभी के किरदार में नजर आ रहे हैं. ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म ‘ऐ बलमा बिहारवाला 2' का है. 
Pakkhi Hegde Arvind Akela Song Jahiya Jaibu Bhauji Maan

भोजपुरी सिनेम की फेमस और खूबसूरत एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की भी पहचान की मोहताज नहीं है. उनके लाखों में फैंस फॉलोइंग हैं, जो उनकी हर फिल्म और गानों को काफी पसंद करते हैं. साथ ही उनके फैंस द्वारा उनके गानों पर काफी संख्या में व्यूज आते हैं. इतना ही नहीं उनके फैंस उनके गानों को उनके बाकी फैंस के साथ भी शेयर करते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं जब भी उनका कोई गाना वायरल होता है तो उस पर करोड़ो में व्यूज आते हैं. हाल ही में उनका एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

गाने में पाखी के साथ अरविंद अकेला भी नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों देवर भाभी के किरदार में नजर आ रहे हैं. गाने में अरविंद अकेला अपनी भाभी यानी पाखी हेगड़े को किसी बात के लिए मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल ‘जहिया जइबू भौजी मान’ हैं. ये गाने उनकी भोजपुरी फिल्म ‘ऐ बलमा बिहारवाला 2' का है. इस गाने को खुद अरविंद अकेला कल्लू और ममता ने गाया है. साथ ही इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है और इस गाने के बोल विभाकर पांडेय ने लिखें हैं. गाने पर अब तक 37 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने दर्शकों को भी काफी पसंद आ रहा है. 

वहीं अगर पाखी हेगड़े के बारे में बात करें तो, पाखी हेगड़े अपनी खूबसूरती, अपने बहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी शानदार सिंगिंग भी काफी जानी और पसंद की जाती हैं. इसके अलावा पाखी हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं, जो उनके सभी फैंस द्वारा काफी पसंद भी की जाती हैं. पाखी के करियर की करें तो उन्होंने अपने सफर की शुरुआत दूरदर्शन चैनल पर आने वाले टीवी शो 'मैं बनूंगी मिस इंडिया' से की.

View this post on Instagram

Heyu❤️ wassup?

A post shared by Pakkhi Hegde (@pakkhihegde) on

पाखी हेगड़े और रवि किशन के गाने ‘बाजे खटिया चर-चर’ यूट्यूब पर जमकर मचा रहा धमाल

पाखी हेगड़े और निरहुआ का गाना ‘धोतीं मे छीगल चरणसेवा’ ने फैंस को बनाया दीवाना

अन्य खबरें