'आसाराम के लंगोटा' गाने में पाखी हेगड़े और खेसारी लाल ने किया धमाकेदार डांस

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 3:02 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े के गाने अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल में उनका एक और गाना 'आसाराम के लंगोटा' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों साथ में धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. 
Pakkhi Hegde Khesari Lal Yadav Song Asharam Ke Langota

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने फैंस के बीच काफी फेमस और पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. वो अपनी कई भोजपुरी फिल्मों और रोमांटिक गानों के लिए काफी जानी जाती हैं. साथ ही पाखी हेगड़े एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरी सिंगर भी हैं, जो अपनी शानदार आवाज के लिए काफी जानी और पसंद भी की जाती हैं. हाल में उनका एक पुराना गाना 'आसाराम के लंगोटा' वायरल हो रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे हैं.

गाने के वीडियो में दोनों के अलावा एक्ट्रेस मोनालिसा और रिंकू घोष भी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में खेसारी लाल अपने अंदाज में और डांस से तीनों को एक्ट्रेस को छेड़ते हुए और मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं गाने के वीडियो में पाखे हेगड़े का अंदाज काफी अलग नजर आ रहा है. गाने के वीडियो में पाखे रेड एंड ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही दोनों के इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में पाखी हेगड़े और खेसारी लाल अपने धमाकेदार अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

'लेले अईहा चैन वाला साया' गाने में पाखी हेगड़े के डांस के आप भी हो जाएंगी दीवाने

साथ ही गाने में तीनों की जोड़ी साथ में कमाल लग रही है. इसके साथ ही दोनों के इस गाने के बारे मं ज्यादा बात करें तो, इसको खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल राजकुमार आर पांडे ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक राजकुमार आर पांडे ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'खून भरी हमार मांग' का है. इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. साथ ही दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है.

'लीलारा के बिंदिया' गाने में पाखी और निरहुआ की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल, देखें

अन्य खबरें