एक दिन में 3 मिलियन पार व्यूज पहुंचा पाखी-खेसारी का गाना, एक्ट्रेस ने जताई खुशी
- पाखी हेगड़े और खेसारी लाल की जोड़ी को साथ में काफी पसंद की जाती है. दोनों के साथ में इस साल दो गाने रिलीज भी हुए, जिनको दर्शकों का बेहद प्याक मिला है. वहीं दोनों के कल रिलीज हुए धमाकेदार गाने 'नाच की मलकिनी' ने भी दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है. गाने ने 3 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं और इस बात की खुशी जाहिर करते हुए पाखी ने पोस्ट भी किया है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. दोनों ने साथ में भोजपुरी की दर्जनों फिल्मे की है. साथ ही दोनों के काफी पुराने गाने आज के समय में भी दर्शकों के बीच काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा दोनों की दमदार जोड़ी इन दिनों दर्श कों के बीच काफी धूम मचा रही है. इस साल दोनों के साथ में दो धमाकेदार गाने रिलीज हो चुके हैं.
दोनों के गानों ने मिलियन व्यूज पार कर दिए हैं और साथ ही लगातार ट्रेंडिंग में बने हुए हैं. वहीं दोनों के कल रिलीज हुए धमाकेदार गाने 'नाच की मलकिनी' ने भी दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है. गाने ने 3 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं और इस बात की खुशी जाहिर करते हुए पाखी ने पोस्ट भी किया है. पाखी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ''नाच की मलकिनी' 20 lakhs now with all ur love n leadings ...आपका प्यार ना होता तो ये सम्भव ना होता ! तहें दिल से शुक्रिया... Thanku so much to the whole team'.
खेसारी लाल और पाखी के गाने 'नाच के मलकिनी' ने एक ही दिन में बटोरे 2 मिलियन व्यूज
साथ ही पाखी की इस पोस्ट को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. दर्शकों को गाना बेहद ज्यादा पसंद आ रहा है. इस गाने में पाखी और खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे भी नजर आ रही हैं. वहीं अगर तीनों की दमदार गाने के बारे में बात करें तो, इसको खेसारी लाल और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल विशाल ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत आर्य शर्मा ने दिया है.
अन्य खबरें
24 घंटों में तीन मिलियन व्यूज के पार खेसारीलाल यादव का नया गाना 'नाच के मलकिनी
लेटेस्ट वीडियो में रितू सिंह के फनी अंदाज को देख हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप
पवन सिंह के सॉन्ग पुदीना ए हसीना पर रानी चटर्जी ने गुंजन पंत संग लगाए ठुमके
श्वेता तिवारी के लुक ने बोल्डनेस की सारी हदें की पार, बेडरूम से शेयर की ऐसी फोटो