'धोतिया में छागल फसवले' गाने में पाखी हेगड़े और निरहुआ की जोड़ी लग रही कमाल

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Mar 2021, 2:41 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट जोड़ियों में से एक है. दोनों के गाने अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल में उनका एक और रोमांटिक गाना 'धोतिया में छागल फसवले' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
Pakkhi Hegde Nirahua Song Dhotiye Mein Chhaygal Phasavela

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की बेस्ट जोड़ियों में से एक है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जो काफी पसंद की गई हैं. साथ ही दोनों के गाने भी तेजी से वायरल होते हैं, जिनको उनके फैंस और यूट्यूब के बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है. वहीं हाल में दोनों का एक पुराना रोमांटिक गाना 'धोतिया में छागल फसवले' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.

गाने में दोनों के बीच रोमांटिक सी नौक-झोंक दिखाई दे रही है. गाने के वीडियो में दोनों का अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही गाने के वीडियो को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा गाने के बोलों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा दोनों की जोड़ी की भी फैंस कमेंट्स कर काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों के गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. इस गाने के वीडियो पर अब तक 2,675,980 व्यूज आ चुके हैं.

'भाव जागल बा' गाने में दिखा पाखी हेगड़े और निरहुआ का जोरदार डांस और रोमांस,देखें

इसके साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. साथ ही दोनों के इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको कलपना और आलोक ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक राजेश - रजनिश ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी फिल्म 'औलाद' का है. इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए गए हैं.

‘तनी लेके देख बहिया में’ गाने में पाखी और निरहुआ की जोड़ी लग रही कमाल, देखें

अन्य खबरें