पाखी और निरहुआ का गाना 'जिंदगी अन्हरिया में तू ही' यूट्यूब पर किया जा रहा पसंद

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 5:24 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में देने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने गानों को लेकर भी यूट्यूब पर खासी छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. इन दिनों उनका एक और पुराना गाना 'जिंदगी अन्हरिया में तू ही' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. गाने में उनके साथ सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' नजर आ रहे हैं.
Pakkhi Hegde Nirahua Song Jinagi Anhariya Ke Tu Hi

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े को कौन नहीं जानता. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. साथ ही उन्होंने हिंदी फिल्मों से लेकर कई भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कई स्टार्स के साथ काम किया है. साथ ही उनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ काफी पसंद की जाती हैं.

दोनों ने साथ में कई फिल्मों और गानों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की फिल्में और गाने काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा दोनों के गाने यू्ट्यूब पर धूम मचाते हैं. दोनों के गानों के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में दोनों का एक बेहद बी प्यारा गाना 'जिंदगी अन्हरिया में तू ही' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में दोनों एक दूसरे साथ कुछ दुखी पलों को बिताते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 2,329,317 व्यूज आ चुके हैं.

10 मिलियन पार पहुंचा पाखी और पवन सिंह का गाना 'माने नाही मन के भवरवा', देखें

साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इतना ही नहीं गाने के वीडियो पर कमेंट्स कर फैंस दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको कल्पना ने गाया है. वहीं इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक राजेश - राजनीश ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'औलाद' का है. इससे पहले भी दोनों के काफी गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं.

'मन भावे सहरिया लइकी' गाने में पाखी और रवि किशन की जोड़ी जीत रही फैंस का दिल

अन्य खबरें