‘सरसों में इतर कईलू’ गाने में दिखा पाखी हेगडे़ को दमदार अंदाज, निरहुआ भी आए नजर

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 6:55 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े के फैंस को उनका अंदाज और गाने काफी पसंद आते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना ‘सरसों में इतर कईलू’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' नजर आ रहे हैं.
Pakkhi Hegde Nirahua Song Sarso Me Inter Kailu

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस पाखी हेगड़े आज के समय में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. उन्होंने अपने बड़े से करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसकी शुरूआत उन्होंने हिंदी फिल्मों से की थी. इतना ही नहीं वो एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी सुने और पसंद भी किए जाते हैं. उनके गाने के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज और लाइक्स के साथ-साथ कमेंट्स भी देखने को मिलते हैं. 

इतना ही नहीं उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद भी किया जाता है. उन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'. दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. साथ ही दोनों के साथ में काफी गाने यूट्यूब पर देखने को मिलते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों भी पाखी हेगड़े का अक ऐसा ही जोरदार और धमाकेदार गाना ‘सरसों में इतर कईलू’ यूट्यूब पर अपने व्यूज के रिकॉर्ड्स तोड़ रहा है. गाने के वीडियो में पाखे लाल और काले रंग के लहंगे में अपने धमाकेदार और दिलकश अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

पाखी और निरहुआ का गाना 'जिंदगी अन्हरिया में तू ही' यूट्यूब पर किया जा रहा पसंद

साथ ही गाने के वीडियो में उनके एक्प्रेशन्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भी नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो पर अब तक 15,344,454 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. कमेंट्स कर फैंस और दर्शक कमेंट्स कर दोनों की जोड़ी और गाने के भी जमकर तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि दोनों का ये जबरदस्त गाना उनकी फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' का है.

10 मिलियन पार पहुंचा पाखी और पवन सिंह का गाना 'माने नाही मन के भवरवा', देखें

अन्य खबरें