पाखी हेगड़े और निरहुआ के गाने ‘तनी लेके देख बहिया में’ को फैंस कर रहे पसंद

Smart News Team, Last updated: Sun, 13th Dec 2020, 11:27 PM IST
  • हाल में भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और निरहुआ का एक बेहद पुराना रोमांटिक गाना ‘तनी लेके देख बहिया में’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों के बीच की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. 
Pakkhi Hegde Nirahua Song Tani Le Ke Dekh Bahiya Mein

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने फैंस के बीच काफी फेमस और पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. वो अपनी कई भोजपुरी फिल्मों और रोमांटिक गानों के लिए काफी जानी जाती हैं. साथ ही पाखी हेगड़े एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरी सिंगर भी हैं, जो अपनी शानदार आवाज के लिए काफी जानी और पसंद भी की जाती हैं. इसके अलावा पाखी हेगड़े के नए और पुराने गाने यूट्यूब पर भी काफी वायरल होते हैं, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं. उनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेका के सुपरस्टार निरहुआ के साथ काफी जमती है. वहीं हाल ही में उनका एक बेहद पुराना रोमांटिक गाना ‘तनी लेके देख बहिया में’ यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

इस गाने में पाखी के साथ भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यदाव 'निरहुआ' भी नजर आ रहे हैं. इस गाने में दोनों के बीच रोमांस काफी नजर आ रहा है. साथ ही गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों भी काफी पसंद आ रही है. गाने में दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने का वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने के वीडियो पर अब तक 522,555 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही फैंस गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस गाने को उदित नारायण और मधुश्री ने गाया है. 

पाखी हेगड़े औक मनोड पांडे का गाना ‘नई नवेली गाड़ी है’ हुआ लाखों व्यूज पार

साथ ही इस गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं. गाने को म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है. ये गाना दोनों की भोजपुरी फिल्म 'कैस कहे तोहरा से प्यार हो गईल' का है. इस गाने के वीडियो को टी-सीरीज हमार भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल चैनल पर शेयर किया है. वहीं अगर बात दोनों की जोड़ी की जाए, तो दोनों की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा में काफी पसंद किया जाता है. चाहे फिर दोनों किसी फिल्म में नजर आए या किसी गाने में. इस गाने में भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

पाखी हेगड़े का गाना ‘ऐ गोरी लहंगा मुझे बादी कमसिन लगेलु’ हो रहा तेजी से वायरल

अन्य खबरें