10 मिलियन पार पहुंचा पाखी और पवन सिंह का गाना 'माने नाही मन के भवरवा', देखें
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. साथ ही उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'माने नाही मन के भवरवा' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ पावरस्टार पवन सिंह नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपनी दिलकश अदाओं के साथ-साथ अपने बेहतरीन अभिनय और अपनी जबरदस्त आवाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. साथ ही उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों और गानों में काम किया है. उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में उनकी जोड़ी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के साथ काफी पसंद की जाती हैं, लेकिन बाकी स्टार्स के साथ भी उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है.
उन्हीं में से एक है भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह. पाखी हेगड़े ने इनके साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनक गाने यूट्यूब पर अक्सर देखे और पसंद किए जाते हैं. वहीं हाल में दोनों एक ऐसा ही रोमांटिक गाना 'माने नाही मन के भवरवा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में पवन सिंह पाखी को याद करते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी सोच में ही वो पाखी के साथ गाना गाने के साथ-साथ डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
'मन भावे सहरिया लइकी' गाने में पाखी और रवि किशन की जोड़ी जीत रही फैंस का दिल
खास बात ये है कि दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 10,605,987 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इसके अलावा इस गाने के बारे में बात की जाए तो, इसको खुद पवन सिंह ने गाया है. वहीं इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक विनय बिहारी ने ही दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'प्यार मोहब्बत जिन्दाबाद' का है. इसके अलावा इस फिल्म के काफी गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है.
पाखी और पवन सिंह का दर्द भरा गाना 'उमरिया के रोग हS' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड
अन्य खबरें
अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग से पहले करेंगे 'राम लला' के करेंगे दर्शन
इतने व्यूज के साथ वायरल हुआ यश कुमार की फिल्म ‘दामाद जी किराए पर है’ का ट्रलर
'पांडे जी का बेटा हूं' गाने में दिखा निधि और चिंटू का जोरदार डांस और रोमांस
फिल्म ‘आशिकी’ के सेट पर खेसारीलाल यादव ने मनाया अपना बर्थडे, फोटो हुआ वायरल