'ओढनी प्यार करेला' गाने में दिखा पाखी हेगड़े और पवन सिंह का रोमांटिक अंदाज
- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी सिंगर भी हैं. उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं और काफी पसंद भी किए जाते हैं. वहीं हाल में उनका एक रोमांटिक गाना 'ओढनी प्यार करेला' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में उनके साथ सुपरस्टार पवन सिंह नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े आज के समय में भी अपने लाखों फैंस के दिलों पर राज करने के लिए जानी जाती हैं. पाखी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहद अच्छी सिंगर भी हैं. उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ-साथ हिट एल्बम्स में भी काम किया है. साथ ही उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में पाखी हेगड़े और इंजस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का एक रोमांटिक गाना 'ओढनी प्यार करेला' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और साथ ही इस गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है.
गाने में पाखी हेगड़े और पवन सिंह के बीच शानदार रोमांस देखने को मिल रहा है. साथ ही दोनों अपने इसी रोमांस भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस शानदार रोमांटिक गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों एक दूसरे के साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं. साथ ही दर्शकों द्वारा भी गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. पाखी हेगड़े और पवन सिंह के इस रोमांटकि गाने के वीडियो पर अब तक 11,837,927 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
'कई घर करबू तभाह' गाने में रवि किशन संग पाखी हेगड़े कर रही जमकर रोमांस
बता दें कि दोनों के इस शानदार गाने को कल्पना ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे है, जबकि गाने को म्यूजिक विनय बिहारी ने ही दिया है. पाखी हेगड़े और पवन सिंह का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'प्यार मोहब्बत जिंदाबाद' का है. इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर देखे और पसंद किए गए हैं. वहीं अगर बात पाखी हेगड़े करे तो, पाखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं, जो उनके तमाम फैंस को काफी पसंद भी आती हैं.
अन्य खबरें
मोनालिसा और पवन सिंह के गाने 'कइसे थमाई' ने यूट्यूब पर मचा रहा कहर, देखें
'चुम्मा देके धन हो बिगड़ले' गाने में अंजना सिंह के लुक्स ने सबको किया घायल
नोरा फतेही ने शेयर किया स्टनिंग लुक, देखें सिजलिंग अवतार
रानी चटर्जी और पवन सिंह के गाने 'बन गईलs सिकंदर' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, देखें