पाखी के प्रोड्यूस किए गए गाने 'एक लड़की भीगी-भागी से' पर आ रहे मिलियन व्यूज

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Mar 2021, 1:14 AM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा वो अपने फैसं के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है. हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने द्वारा प्रोड्यूस किए गए गाने 'एक लड़की भीगी-भागी से' का एक वीडियो शेयर की है.
Pakkhi Hegde Produced Song Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक पाखी हेगड़े अपने अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. वो एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ शानदार सिंगर भी हैं. उन्होंने कई भोदपुरी फिल्मों के अलावा कई एल्बम्स में भी अपने संगित का हुनर दिखाया है. उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों तक को यूट्यूब पर खासा पसंद किया गया है. इतना ही नहीं पाखी हेगड़े ने कई गाने गाये हैं. साथ ही उनके एल्बम्स को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं.

इसके अलावा पाखी हेगड़े सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सभी फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में पाखी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है. वीडियो उनके द्वारा प्रोड्यूस किए गए गाने 'एक लड़की भीगी-भागी से' की वीडियो है, जिसको शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखती हैं 'Surprise 🤩 so read till the end N comment me in the comment box Sooooooooo. we are Celebrating 10M+ Views on Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si. We are extremely overwhelmed to receive all the love for this iconic recreation by @urvashirautela & @ajaykeswaniofficial Cheers!'.

पाखी हेगड़े का यही अंदाज फैंस को बना देता है दीवाना, देखें फोटो-वीडियो

इतना ही नहीं पाखी द्वारा शेयर की गई इस वीडियो पर उनके फैंस द्वारा काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी कर रहे हैं. इसके अलावा पाखी हेगड़े सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सभी फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं फैंस उनके हर अंदाज और अदा को काफी पसंद करते हैं. फैंस उनके द्वारा शेयर की गई फोटो और वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स करते हैं और उनकी काफी तारीफें करते हैं.

व्हाइट ड्रेस में पाखी हेगड़े ने शेयर की खूबसूरत फोटो, फैंस जमकर कर रहे तारीफें

अन्य खबरें