'मन भावे सहरिया लइकी' गाने में पाखी और रवि किशन की जोड़ी जीत रही फैंस का दिल
- भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्में देने वाली और टॉप एक्ट्रेस में अपनी गिनती करवाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर खासी छाई रहती हैं. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही प्यारा सा गाना 'मन भावे सहरिया लइकी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में उनके साथ स्टार और सासंद रवि किशन नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपनी दिलकश अदाओं के साथ-साथ अपने बेहतरीन अभिनय और अपनी जबरदस्त आवाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई स्टार्स के साथ फिल्में और गानों में काम कर चुकी हैं. साथ ही उनके गाने यू्ट्यूब पर काफी तेजी से वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में पाखी का एक ऐसा ही जोरदार गाना 'मन भावे सहरिया लइकी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
गाने के वीडियो में पाखी के साथ भोजपुरी सिनेमा और बाकी इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके सुपरस्टार और सासंद रवि किशन भी नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में एक और एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ ही गाने में तीनों की तीगड़ी कमाल नजर आ रही है. साथ ही गाने में रवि किशन और पाखी हेगड़े के बीच डांस और रोमांस देखने को मिल रहा है, जो तिसरी एक्ट्रेस का पसंद नहीं आ रहा है.
पाखी और पवन सिंह का दर्द भरा गाना 'उमरिया के रोग हS' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड
गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही तीनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक हजारों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने पर काफी लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. वहीं अगर इस 0गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको मनोज मिश्रा और उज्जैनी ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है. बाते दें कि तीनों का ये धमाकेदार गाना उनकी फिल्म 'भूमि पुत्रा' का है.
पाखी हेगड़े और बेटी आशना हेगड़े का शॉपिंग वीडियो यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें
अन्य खबरें
'जवानी के धन सनकवाता मन' गाने निधि झा की दिलकश अदाओं के आप भी हो जाएंगे दीवाने
निया शर्मा ने किया सैंया जी पर शानदार डांस, देखकर आप भी करेंगे तारीफ, देखें
'तोहर पायल के बाजे रंगबाज' गाने में दिखी काजल और खेसारी की जबरदस्त केमिस्ट्री
फिल्म राधे की रिलीज डेट का ऐलान, सलमान खान एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार