'पिंजरा में फसी गईले' गान में पाखी हेगड़े ने लगाए रवि किशन संग ठुमके, देखें
- भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने अंदाज के साथ-साथ अपने गानों के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'पिंजरा में फसी गईले' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार और सांसद रवि किशन भी नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी इडंस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक पाखी हेगड़े की फिल्मों के गाने आज भी दर्शकों के बीच सुर्खियों में रहते हैं. पाखी हेगड़े ने कई बड़ी और हिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उनके धमाल मचाने वाले गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. इसी बीच पाखी हेगड़े और सुपरस्टार और सासंद रवि किशन की हिट फिल्म 'संतान ईगो तोहफा' का एक हिट और रोमांटिक गाना 'पिंजरा में फसी गईले' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने के वीडियो में पाखी हेगड़े और रवि किशन एक दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
साथ ही गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि रवि किशन पाखी हेगड़े को अपने साथ जबरन लेकर कहीं जा रहे हैं और वो अपने इसी दुख को बयां करने के लिए गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में रवि किशन भी उनके साथ जबरन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों के इस गाने को उनके फैंस के साथ-साथ बाकी के दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 19,774 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर दर्शकों द्वारा लाइक और कमेंट्स भी आ रहे हैं.
'बाजे खटिया चर-चर' गाने में रवि किशन संग पाखी हेगड़े की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
फैंस कमेंट्स कर गाने के साथ-साथ दोनों की भी तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि पाखी हेगड़े और रवि किशन का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'सब गोल माल ह' का है. इतना ही नहीं इससे पहले भी इस फिल्म के कई गाने यूट्यूब परा खासे वायरल रहते हैं और काफी पसंद भी किए जाते हैं. इसके अलावा अगर इस फिल्म के बारे में बात करें तो, दोनों की इस फिल्म को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. दोनों ने साथ में इससे अलग भी कई हिट फिल्मों और गानों में काम किया है, जिनको काफी पसंद किया गया है.
अन्य खबरें
'लूलिया का मांगेले' गाने में निधि झा और पवन सिंह की जोड़ी यूट्यूब पर लगा रही आग
'तोहार होठवा लागेला चाकलेट' गाने में दिखा काजल राघवानी और खेसारी लाल का रोमांस
सलमान खान ने बताया कि इस वैलेंटाइन डे क्या है उनका प्लान, आप भी सुनिए
ब्लैक एंड व्हाइड फोटो में दिखा नोरा फतेही का खूबसूरत अंदाज