पाखी हेगड़े और रवि किशन का गाना ‘सुख दुख में हर क्षण में’ तेजी से हो रहा वायरल
- हाल में भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और सुपरस्टार रवि किशन का गाना ‘सुख दुख में हर क्षण में’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही गाने में पाखी विलचेयर पर बैठे नजर आ रही हैं. साथ ही गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने में पाखी के साथ रवि किशन की जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं. साथ ही इस गाने पर काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े को कौन नहीं जानता। पाखी जितनी अच्छे एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी सिंगर भी हैं। वो अपने अभिनय के साथ-साथ अपने बेहतरीन सिंगिंग के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं. पाखी के लाखों गाने आपको यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी. साथ ही उनके गानों पर लाखों से भी ज्यादा संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स औरक कमेंट्स आते हैं. इसके साथ ही पाखी के गाने यूट्यूब पर भी काफी तेजी से वायरल होते हैं. वैसे तो उनकी ज्यादा तक जोड़ी भोजपुरी स्टार और सिंगर निरहुआ के साथ काफी जमती और पसंद की जाती हैं, लेकिन इन दिनों सुपरस्टार रवि किशन के साथ उनका एक गाना ‘सुख दुख में हर क्षण में’ यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
साथ ही गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पाखी हेगड़े विलचेयर पर नजर आ रही हैं. साथ ही वो गाने में अपनी पति रवि किशन की तारीफें करती हुई नजर आ रही हैं. वो गाने में बता रही हैं कि कैसे रवि किशन ने इन हालातों में भी उनका काफी ध्यान रखा है और उनका संभाला है. साथ ही इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर अब तक 4,960,606 व्यूज आ चुके हैं. इस गाने को इंदु सोनाली और कोरस ने गाया है. साथ ही गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गुनवंत सेन और राज सेन ने दिया है. ये गाना उनकी फिल्म संतान- एगो तोहफा का है.
पाखी हेगड़े के डांस वीडियो नें सोशल मीडिया पर मचाई धूम, यहां देखें
गाने के साथ-साथ इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा इस गाने को टी-सीरीज ने अपने ऑफिशियल चैनल पर शेयर किया है. वहीं पाखी अक्सर ही सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और उनके साथ अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. कुछ दिनों से पाखी लगातर अपने इंस्टाग्राम पर अब काफी खूबसूरत फोटो शेयर कर रही हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
अन्य खबरें
बेहद इमोशनल है एरिका फर्नांडिस-हर्षद चोपड़ा का सॉन्ग जुदा कर दिया, देखें वीडियो
निधि झा का ये टिक-टॉक वीडियो हंसा-हंसाकर कर देगा बुरा हाल, तेजी से हो रहा वायरल
हिना खान के सिजलिंग लुक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, देखें फोटो
प्रेग्नेंसी में दिखना है फैशनेबल तो फॉलो करें अनीता हसनंदानी के मैटरनिटी स्टाइल