पाखी हेगड़े का दर्द भरा गाना 'पलभर के जुदाई' यूट्यूब पर फैंस को खुद भाया, देखें
- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े और निरहुआ की जोड़ी को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है. इसके साथ ही दोनों के गाने भी यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. हाल में दोनों का एक पुराना दर्द भरा गाना ‘पलभर के जुदाई’ यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज भी आ रहे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने फैंस के बीच काफी फेमस और पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. वो अपनी कई भोजपुरी फिल्मों और रोमांटिक गानों के लिए काफी जानी जाती हैं. साथ ही पाखी हेगड़े एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरी सिंगर भी हैं, जो अपने शानदार सिंगिंग के लिए भी काफी जानी और पसंद भी की जाती है. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़ी हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. साथ ही उनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा के कई स्टार्स के साथ काफी पसंद की जाती हैं.
उन्हीं में से एक है सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'. इनके साथ पाखी ने कई बड़ी हिट फिल्मों और गानों में नजर आ चुके हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाने का काम करते हैं. वहीं हाल में दोनों के ऐसा ही दर्द भरा गाना 'पलभर के जुदाई' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में पाखी हेगड़े दुखी और रोती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा दोनों के इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको कुमार सानू और साधना सरगम ने साथ में गाया है. वहीं इसके बोल एस.के.चौहान ने लिखे हैं.
'बड़ा निक कइलू तू प्रितिया लगाके' गाने में पाखी का अंदाज फैंस को कर रहा कायल
बता दें कि गाने को म्यूजिक कुमारजीत ने दिया है. दोनों का ये दर्द भरा गाना उनकी फिल्म 'प्रेम के रोग भईल' का है. इसके अलावा दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 132,575 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. इसके अलावा भी दोनों के साथ में काफी गाने यूट्यूब पर देखे और पसंद किए गए हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी रील लाइफ से लेकर रियर लाइफ तक काफी पसंद की जाती हैं. दोनों असल जीवन में भी काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं.
अन्य खबरें
'चमकेलु चिड़िया जईसन' गाने में दिखा निधि झा और रितेश पांडे की जबरदस्त जोड़ी
रेड साड़ी में उर्वशी रौतेला का दिखा कातिलाना अंदाज, फोटो वायरल
'कैसे में सेजिया पे घुंघटा उठाऊंगी' गाने में दिखा काजल और पवन सिंह की जोड़ी
काजोल का ये फेवरेट अंग्रेजी वर्ड बना हुआ है चर्चा में, जाने क्या है मतलब