पाखी हेगड़े ने खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस को किया इंप्रेस, जमकर हो रही तारीफ
- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसके अलावा वो अपने फैसं के साथ अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है. हाल में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस बेहद ही प्यारी लग रही हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक पाखी हेगड़े अपने अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. वो एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ शानदार सिंगर भी हैं. उन्होंने कई भोदपुरी फिल्मों के अलावा कई एल्बम्स में भी अपने संगित का हुनर दिखाया है. उनकी फिल्मों से लेकर उनके गानों तक को यूट्यूब पर खासा पसंद किया गया है. इतना ही नहीं पाखी हेगड़े ने कई गाने गाये हैं. साथ ही उनके एल्बम्स को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो पर काफी संख्या में व्यूज देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा पाखी हेगड़े सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सभी फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में पाखी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में एक्ट्रेस लाल रंग के सूट में नजर बेहद खूबसूरत और अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस का ये सादगी भरा अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही एक्ट्रेस के इस फोटो पर कमेंट्स कर फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं.
पाखी हेगड़े और बेटी आशना हेगड़े का शॉपिंग वीडियो यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें
साथ ही एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'Happy mahashivratri to all. Lemme know kis kis ne Shivratri manayi aur kaise'. इसके अलावा पाखी ने एक और फोटो शेयर की है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं 'The bond is inseparable with “ek ladki bheegi bhaagi si. Thanku for all the. Do u have the same bond with ur besties'.
अन्य खबरें
काजल राघवानी ने क्यूट वीडियो शेयर कर फैंस को बनाया दीवाना, आ रहे काफी कमेंट्स
'नन्हे बा उमर' गाने में पवन सिंह संग रोमांस करती नजर आईं शुभी शर्मा, देखें
'सइयां से करा द मिलनवा हे राम' गाने में फैंस हो रहे तनुश्री की अदाओं के दीवाने
'छोड़ न ए राजा' गाने में निरहुआ संग अंजना सिंह का दिखा रोमांस, अक्षरा भी आईं नजर