पाखी हेगड़े के गाने ‘देवर भइल दीवना’ में मनोज तिवारी ने लगाया देशी तड़का

Smart News Team, Last updated: Sun, 1st Nov 2020, 11:17 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े का एक गाना 'देवर भइल दीवना’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उनके साथ मनोज तिवारी भी नजर आ रहे हैं. पाखी का ये गाना दर्शकों द्वारा राफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर अब तक काफी व्यूज आ चुके हैं. बता दें कि ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म ‘देवर भइल दीवना’ का है. 
Pakkhi Hegde Song Devra Bhail Deewana

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े को फैंस काफी पसंद करते हैं और वो उनकी हर फिल्म और गानों को काफी पसंद भी करते हैं. साथ ही जब भी उनका कोई गाना यूट्यूब पर काफी तेजी के साथ वायरल होने लगता है. साथ ही वो फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है. पाखी हेगड़े ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है, जो उनके फैंस ने भी काफी पसंद किया है. इतना ही नहीं पाखी के गाने भी यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाता है. वहीं हाल ही में पाखी का एक गाना यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है. इस गानें में पाखी साड़ी में बेहद ही खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

इतना ही नहीं इस गाने में उनके साथ भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी और प्रदीप पांडे भी नजर आ रहे हैं. गाने में पाखी प्रदीप पांडे की भाभी के किरदार और मनोज तिवारी की पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में वो अपने पति से अपने देवर यानी का प्रदीप की शियाकत और शरारतों के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने में पाखी का डांस उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने के वीडियो पर अब तक लाखों में व्यूज आ चुके हैं और साथ ही उनके इस वीडियो पर लाखों में लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. साथ ही पाखी के हर गाने को फैंस काफी पसंद करते हैं.

वहीं अगर बात पाखी हेगड़े की करें तो, पाखी भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के साथ भी कई फिल्में में काम कर चुकी हैं और स्टार पवन सिंह के साथ भी उनकी जोड़ी फैंस द्वारा काफी पसंद की गई, लेकिन सबसे हिट जोड़ी उनकी निरहुआ के साथ बनी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. पाखी की लोकप्रिय मराठी फिल्म थी 'सत ना गत', जिसमें उन्होंने मेन किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ महेश मांजरेकर और सयाजी शिंदे भी मुख्य भूमिका में थें। इतना ही नहीं पाखी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है.

पाखी हेगड़े का गाना ‘देवरा चोली के फेरा में रहेला’ पहुंचा मिलियन व्यूज के पार

पाखी हेगड़े और मनोज पांडे के इस रोमांटिक गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

अन्य खबरें