'जोबन कवनो चोली काट देता' गाने में दिखा पाखी हेगड़े का जबरदस्त जलवा, यहां देखें

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Mar 2021, 11:20 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े के गाने अक्सर वायरल होते रहते हैं. हाल में उनका एक और रोमांटिक गाना 'जोबन कवनो चोली काट देता' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो में एक्ट्रेस का डांस काफी पसंद किया जा रहा है.
Pakkhi Hegde Song Joban Kawano Choli Kaat Deta

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने फैंस के बीच काफी फेमस और पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. वो अपनी कई भोजपुरी फिल्मों और रोमांटिक गानों के लिए काफी जानी जाती हैं. साथ ही पाखी हेगड़े एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरी सिंगर भी हैं, जो अपनी शानदार आवाज के लिए काफी जानी और पसंद भी की जाती हैं. हाल में उनका एक पुराना गाना 'जोबन कवनो चोली काट देता भईल बा कटाह' वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं.

साथ ही गाने के वीडियो में पाखी ग्रीन कलर की ड्रेस में और शॉर्ट हेयर में अपने जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में उनके अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में एक्ट्रेस की अदाएं और अंदाज को उनके फैंस और दर्शकों काफी पसंद करते हैं. साथ ही फैंस और दर्शक कमेंट्स कर एक्ट्रेस की और गाने की काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 229,821 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं.

'धोतिया में छागल फसवले' गाने में पाखी हेगड़े और निरहुआ की जोड़ी लग रही कमाल

वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, एक्ट्रेस का ये गाना उनकी फिल्म 'लहरिया लूटा ऐ राजा जी' का है. इससे पहले भी इस फिल्म के काफी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद भी किया गया है. साथ ही इस फिल्म के बारे में बात करें तो, इसमें रवि किशन, पाखी हेगड़े, प्रदीप आर पांडेय 'चिंटू' और सीमा सिंह नजर आ रहे हैं. वहीं अगर पाखी हेगड़े के बारे में बात की जाए तो, उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है. साथ ही उनकी जोड़ी निरहुआ के साथ काफी पसंद की जाती हैं और उनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में साथ काम किया है.

पाखी हेगड़े ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी खूबसूरत फोटो, फैंस कर रहे तारीफें

अन्य खबरें