पाखी हेगड़े का गाना ‘पियवा से होई है मिलनवा’ दर्शकों को काफी भा रहा,देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Sun, 15th Nov 2020, 10:20 PM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े का गाना ‘पियवा से होई है मिलनवा’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी वायरल हा रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में पाखी हल्दी लगवाते हुए नजर आ रही है. गाने पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. ये गाना उनकी फिल्म ‘बलमा बिहारवाला 2’ का है. 
Pakkhi Hegde Song Piyawa Se Hoi He Milanwa

भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े अपने फैंस के बीच में काफी फेमस हैं. वो अपने फिल्मों और गानों के लिए काफी जानी जाती हैं. पाखी हेगड़े एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने संगित के लिए भी काफी जानी जाती है. पाखी हेगड़े काफी अच्छी सिंगर हैं और उनके काफी सारे एल्बम में गा चुकी हैं. इसके अलावा पाखी हेगड़े के नए और पुराने गाने यूट्यूब पर भी काफी वायरल होते हैं, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किए जाते हैं. हाल ही में पाखी हेगड़े का एक गाना ‘पियवा से होई है मिलनवा’ इन दिनों यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पाखी हेगड़े की शादी की तैयारियां चल रही हैं.

साथ ही गाने में देखा जा सकता है कि पाखी हेगड़े को हल्दी और महंदी लगाई जा रही है. गाने में पाखी का लुक काफी खूबसूरत नजर आ रहा है, जो दर्शकों को भी काफी पसंद आ रहा है. गाने में पाखी हेगड़े अपनी शादी को लेकर काफी खुश नजर आ रही है. ये गाना उनकी भोजपुरी फिल्म ‘बलमा बिहारवाला 2’ का है. साथ ही इस गाने के वीडियो पर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसके अलावा दर्शक लाखों के संख्या में कमेंस्ट और लाइक्स भी कर रहे हैं और गाने के साथ-साथ पाखी की भी काफी तारीफें कर रहे हैं. पाखी के इस गाने को ममता और रितेश ने अपनी आवाज दी है. साथ ही इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है और गाने को विभाकर पांडे ने लिखे हैं.

वहीं अगर बात पाखी हेगड़े करे तो, पाखी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं, जो उनके तमाम फैंस को काफी पसंद भी आती हैं. पाखी हेगड़े के इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी संख्या में फैन फॉलोइंग हैं, जो उनके द्वारा शेयर की गई हर फोटो पर अपना रिएक्श देना पसंद करते है. वहीं अगर बात पाखी के करियर की करें तो उन्होंने अपने सफर की शुरुआत दूरदर्शन चैनल पर आने वाले टीवी शो 'मैं बनूंगी मिस इंडिया' से की. पाखी भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के साथ भी कई फिल्में में काम कर चुकी हैं और स्टार पवन सिंह के साथ भी उनकी जोड़ी फैंस द्वारा काफी पसंद की गई, लेकिन सबसे हिट जोड़ी उनकी निरहुआ के साथ बनी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

पाखी हेगड़े और अरविंद अकेला के गाने ‘जहिया जइबू भौजी मान’ ने पर मचाया धमाल

पाखी हेगड़े और रवि किशन के गाने ‘बाजे खटिया चर-चर’ यूट्यूब पर जमकर मचा रहा धमाल

अन्य खबरें