'थाडे रहियो' गाने पर पूनम दुबे ने जमकर लगाए ठुमके, दमदार डांस वीडियो किया शेयर
- भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर काफी समय बिताती हैं. वो अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी खूबसूरत फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने अपनी एक दमदार डांस वीडियो शेयर की है, जिसमें वो कनिका कपूर के गाने 'थाडे रहियो' पर डांस करती हुई नजर आ रही है. उनके इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम दुबे अपने फैंस के बीच अपने अंदाज को लेकर बेहद पसंद की जाती हैं. पूनम दुबे की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में है. उनके हर अंदाज और अदा को फैंस बेहद पसंद करते हैं. पूनम दुबे ने इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों और गानों में किया है, जो काफी पसंद भी किए जाते हैं. इसके अलावा पूनम दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने तमाम फैंस के साथ अपनी खूबसूरत और दिलकश फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
हाल में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक दमदार डांस वीडियो शेयर की है, जिसमें वो कनिका कपूर के गाने 'थाडे रहियो' पर अपने धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही है. उनके इस वीडियो को उनके फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. वीडियो में उनके डांस मूव्य को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं '#marabannasajedhaje #reelkarofeelkaro #fun #masti #timepass'.
सपना चौधरी के गाने पर जमकर ठुमके लगाती नजर आईं पूनम दुबे, दमदार वीडियो की शेयर
पूनम दुबे के इस वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस कमेंट्स कर उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. इतना ही नहीं उनके इंस्टाग्राम पर उनकी ऐसी बेहद सी फोटो वीडियो देखने को मिल जाएंगी, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. वहीं अगर पूनम दुबे के बारे में बात करें तो, वो एक जानमी मानी एक्ट्रेस हैं, जिनकी गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में की जाती है.
अन्य खबरें
पत्नी से मारपीट मामले में टीवी एक्टर करण मेहरा गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा
मल्लिका शेरावत के शेयर किया लॉस एंजिल्स में विला का वीडियो, देखें
'जैसे मिसिर के संगे मिश्राइन' गाने में दिखी पूनम और चिंटू पांडे की कमाल जोड़ी
फैंस के बीच धूम मचा रहा पूनम और खेसारी का रोमांटिक गाना 'लौके भीतर का बनियाइन'