'कल्लू की दुल्हनिया' का फर्स्ट लुक जारी, पूनम और निधि संग कई एक्ट्रेस आ रही नजर
- भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे जल्द ही सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और निधि झा के साथ फिल्म 'कल्लू की दुल्हनिया' में नजर आने वाली हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पूनम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसको बेहद पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म में इन तीनों के अलावा एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और सोनालिका प्रसादी भी नजर आ रही हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ-साथ अपने आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं, जिसको लेकर वो कुछ न कुछ जानकारी अपने फैंस के साथ भी साझा करती रहती हैं. दरअसल, पूनम दपबे जल्द ही सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और निधि झा के साथ फिल्म 'कल्लू की दुल्हनिया' में नजर आने वाली हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है, जिसको खुद पूनम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पोस्टर को फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. वहीं इस पोस्टर को शेयर करते हुए वो लिखती हैं 'First look of #kallukidulhaniya Please give your love , blessings and feedback'. फैंस भी कमेंट्स कर फिल्म के लिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसके अलावा निधि झा ने भी इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेर किया है, जिसको शेयर करते हुए वो लिखती हैं ''कल्लु की दुल्हनिया' का फर्स्ट लुक हुआ आउट!'
क्या देखते हो सॉन्ग पर वीडियो शेयर कर पूनम दुबे ने कह डाली ये बड़ी बात- Video
साथ ही वो लिखती हैं 'अब सवाल ये है कि कौन बनेगा हमारे कल्लू की दुल्हनिया ? इस्के लिए आप सबको अपने परिवार साहित्य थिएटर जाना होगा तो ही ये राज खुलेगा.. कृपया इस फिल्म के लिए अपना प्यार दिखाए'. फैंस को भी उनया यो पोस्ट काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि इस फिल्म में इन तीनों कलाकारों के अलावा एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और सोनालिका प्रसादी भी नजर आ रही हैं.
अन्य खबरें
आलिया भट्ट ने शेयर की बचपन की क्यूट फोटो, लिखा- स्पेशल कैप्शन
शूटिंग के दौरान अक्षरा सिंह हुईं उप्स मूमेंट की शिकार, वीडियो वायरल
क्या रानी चटर्जी को फिर से हो गया है प्यार, फोटो शेयर कर लिख डाली ये बात
दर्शकों को खूब भा रहा 'दहेज की आग' गाना, दहेजलोभियों को है करारा जवाव