नाइट सूट में फैंस को कूल अंदाज में प्रियंका रेवड़ी ने कहा - Good Night
- भोजपुरी खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी अपने फैंस के बीच अपने स्टाइल के लिए काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में उन्होंने अपने फैंस को बड़े ही खास अंदाज में गुड नाइट विश किया है. प्रियंका ने नाइट सूट में अपनी एक धांसू फोटो शेयर की है, जो काफी पसंद किया जा रही है.

भोजपुरी खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी ने काफी कम वक्त में ही इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बना ली है. प्रियंका रेवड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत फिल्म 'पवन पुत्र' में भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह से साथ नजर आ चुकी हैं. उनकी अदाकारी और खूबसूरत को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. साथ ही प्रियंका रेवड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में उन्होंने अपने फैंस को बड़े ही खास अंदाज में गुड नाइट विश किया है.
प्रियंका ने नाइट सूट में अपनी एक जबरदस्त फोटो शेयर की है, जो काफी पसंद की जा रही है. फोटो में उनके अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं 'Good night #goodnight #insta #friends #nightwear #nightimages'. इसके अलावा उनकी फोटो पर फैंस काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस कमेंट्स कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
प्रियंका रेवड़ी और प्रियंका पंडित का नया गाना 'गिर गई झुमरी' कल होगा रिलीज
इतना ही नहीं इसके अलावा भी उनके इंस्टाग्राम पर उनके काफी फोटो वीडियो देखने को मिल जाएंगे. प्रियंका रेवड़ी को लाखों की संख्या में फैंस फॉलो भी कर ते हैं. बता दें कि प्रियंका रेवड़ी ने साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम किया है. इसी साल अप्रैल में उनकी तेलुगू फिल्म Reddy Garintlo Rowdyism से उनका गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.
अन्य खबरें
काजल राघवानी ने अपनी मां के जन्मदिन पर शेयर किया पोस्ट, कही ये बात
प्रियंका रेवड़ी और प्रियंका पंडित का नया गाना 'गिर गई झुमरी' कल होगा रिलीज
सिंगर मीका सिंह के बर्थडे पर पाखी हेगड़े ने शेयर की बिंदास फोटो, साथ लिखी ये बात