'श्रीमान श्रीमती' गाने में दिखी रानी चटर्जी और आदित्य ओझा की जबरदस्त केमिस्ट्री
- रानी चटर्जी अक्सर अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'श्रीमान श्रीमती' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में रानी के साथ आदित्य ओझा नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन और खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. रानी चटर्जी ने इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. वहीं रानी चटर्जी अपने फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है और उनके दिलों पर राज करती हैं. उनके कई गाने अक्सर ही यूट्यूप पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद भी किया जाता है.
हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'श्रीमान श्रीमती' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में रानी के साथ आदित्य ओझा नजर आ रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच रोमांस, नोक-झोंक और मस्ती देखने को मिल रही हैं, जो दर्शकों को खूब भा रही है. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद भी किया जा रहा है.
रानी चटर्जी का दर्द भरा गाना 'रही रही ताके नैना रहिया के ओर' दर्शकों को भाया
दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक प्रियंका सिंह और आलोक कुमार ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल कुंदन प्रीत फणींद्र राव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. वहीं दोनों का ये धमाकेदार गाना 'श्रीमान श्रीमती' का है. इस फिल्म को दर्शकों का खासा प्यार मिला है. इसके अलावा भी रानी चटर्जी के काफी गाने यूट्यूब पर देखने को मिलते रहते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं.
'बत्ती बंद करा किल्ली लगा दा' गाने में दिखा रानी चटर्जी का दमदार अंदाज और डांस
अन्य खबरें
रानी चटर्जी पहुंची गोलगप्पा खाने हो गया बड़ा कांड, देखें वायरल वीडियो
लेटेस्ट वीडियो में शुभी शर्मा का दिखा जबरदस्त एक्सप्रेशन, देखें वीडियो
स्वीटी छाबड़ा के गाने 'थम के बरस' को 15 साल हुए पूरे, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी
पवन सिंह जल्द मचाने वाले हैं धमाल, सोशल मीडिया पर जल्द रिलीज होगा गाना