रिमझिम बरसात में रवि किशन के साथ जबरदस्त डांस करती हुई नजर आई रानी चटर्जी
- भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी पसंद की जाती है. उनको गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. हाल में एक्ट्रेस का एक रोमांटिक गाना 'रिमझिम बरसेला सावन के फुहार' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार और सांसद रवि किशन भी नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत और अपनी अदाओं से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने शानदार गानों को लेकर यूट्यूब पर अक्सर छाई रहती हैं. उनके गानों को दर्शक खासा पसंद करते हैं. उनके नए और पुराने सभी तरह के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा खासा पसंद भी किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में कई बड़े स्टार्स के साथ काम भी किया है. हाल में उनका एक रोमांटिक गाना 'रिमझिम बरसेला सावन के फुहार' यू्ट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.
गाने के वीडियो में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ सुपरस्टार और सांसद रवि किशन भी रोमांकिट अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा भी काफई पसंद किया जा रहा है. वही गाने के वीडियो पर अब तक 5,280,077 व्यूज आ चुके हैं. गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी में और रवि किशन सफेद रंग के कपड़ों में रिमझिम बरसाम में बेहद ही रोमांस भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
'चाल छपरहिया स्टाइल आरा जिला' में दिखे रानी चटर्जी के जबरदस्त डांस मूव्स, देखें
रानी चटर्जी और रवि किशन का ये गाना दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है. गाने के विडियो में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. वहीं गाने को कल्पना ने गाया है और श्याम देहाती ने इसे लिखा हैं, जबकि गाने को संगीत राजेश रजनिश ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये बेहद रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'ज्वाला मंडीः एक प्रेम कहानी' का है. वहीं इससे पहले इस फिल्म के क गाने यूट्यूब पर काफी देखे गए और काफी पसंद भी किए गए हैं.
अन्य खबरें
काजल राघवानी और खेसारी लाल के गाने 'ई का हमके पियवले रे' मिल रहा फैंस का प्यार
'क्रेजी मुझको कर देती है' गाने में दिखा आम्रपाली और निरहुआ का रोमांस भरा अंदाज
अक्षरा सिंह के गाने 'कवलेजीया बलमुआ' ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, देखें वीडियो
निमकी मुखिया के बाद स्टार भारत का शो ‘तेरी लाडली मैं’ में नजर आएंगी नीलीमा सिंह