'सांस खातिर हावा' गाने में दिखा रानी चटर्जी रितेश पांडे का रोमांटिक अंदाज, देखें
- भोजपुरी इंडस्ट्री रानी चटर्जी का एक बेहद ही रोमांटिक गाना 'सांस खातिर हावा हमारे दिल के दवा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही गाने को यूट्यूब पर बेहद पसंद भी किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ एक्टर रितेश पांडे भी नजर आ रही हैं. गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज काफी पसंद आ रही है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत और अपनी अदाओं से अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने शानदार गानों को लेकर यूट्यूब पर अक्सर छाई रहती हैं. उनके गानों को दर्शक खासा पसंद करते हैं. उनके नए और पुराने सभी तरह के गाने अक्सर ही यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा खासा पसंद भी किया जाता है. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक रोमांटिक गाना 'सांस खातिर हावा हमारे दिल के दवा' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे भी नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. रानी चटर्जी और रितेश पांडे के इस रोमांटिक को रितेश पांडे और रिनी चंद्रा ने गाया है. वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव कवि जी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. वहीं दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'राजा वेड्स रानी' का है.
'कईसन पियवा के चरितर बा' गाने में दिखा रानी चटर्जी और रवि किशन का रोमांटिक अंदाज
साथ ही रानी चटर्जी और रितेश पांडे के इस रोमांटिक के वीडियो पर अब तक 631,874 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें रानी चटर्जी, रितेश पांडे, अनूप अरोरा, दीपक सिन्हा और श्रद्धा दास जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म के पहले भी गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद भी किया गया है. साथ ही दोनों के गाने यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं.
अन्य खबरें
'चल चला रानी रिहलसल करा दी' काजल राघवानी और पवन सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल
'खटिया से खटिया' गाने में देखें आम्रपाली दुबे और निरहुआ का रोमांस भरा अंदाज
लेटेस्ट फोटो में निया शर्मा के सिजलिंग लुक को देख फैंस ने कहा- तुम हुस्न परी
'हमहु जवान बानी' गाने में अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने जमकर किया रोमांस, देखें