'ससुरा में पूछी ना भतार' गाने में रानी चटर्जी के डांस आप भी हो जाएंगे दीवाने
- भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी और स्टार सत्येंद्र सिंह का एक गाना 'ससुरा में पूछी ना भतार मोटाई पर' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने पर व्यूज भी आ रहे हैं. गाने में दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी व्यूज भी आ चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कहे जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी और स्टार सत्येंद्र सिंह दोनों ही इंडस्ट्री के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं. दोनों स्टार्स कई फिल्म और गानों में एक साथ नजर आ चुके हैं. इसके अलावा दोनों के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं. वहीं रानी चटर्जी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनके कई गाने अक्सर ही सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं और काफी पसंद भी किए जाते हैं. इन दिनों भी यूट्यूब पर दोनों का एक गाना 'ससुरा में पूछी ना भतार मोटाई पर' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है.
रानी चटर्जी के इस धमाकेदार और जोरदार डांस वाले गाने को यू्ट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में रानी चटर्जी की हल्दी की रस्म होते हुए नजर आ रही है. साथ ही गाने के वीडियो में रानी पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो में उनका लुक्स और अंदाज उनके फैंस के साथ-साथ बाकी यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा रानी चटर्जी के इस वीडियो पर अब तक 43,337,874 व्यूज आ चुके हैं.
रानी चटर्जी का दमदार एक्शन सीन यूट्यूब पर हो रहा जमकर वायरल, देखें वीडियो
इसके साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही फैंस कमेंट्स कर एक्ट्रेस के साथ-साथ गाने की भी काफी तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात करें तो, इसको कल्पना और इंदु सोनाली ने साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखें हैं, जबकि गाने को म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है. बता दें कि उनका ये गाना उनकी फिल्म 'नागिन' का है.
'राइट मार के' गाने में रानी चटर्जी ने लगाए जमकर ठुमके, देखें धमाकेदार वीडियो
अन्य खबरें
मोनालिसा के कॉमेडी टिक-टॉक वीडियो यूट्यूब पर मचा रहे धमाल, नहीं रुकेगी हंसी
'करी ना बलमजी मनमानी' गाने में दिखा अक्षरा सिंह का कातिलाना अंदाज और दिलकश अदाएं
'होली में जीएसटी जोर के' गाने में निरहुआ संग होली खेलती नजर आईं आम्रपाली, देखें
पाखी हेगड़े और बेटी आशना हेगड़े का शॉपिंग वीडियो यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें