दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा रितु सिंह और खेसारी लाल का गाना 'लव वाला डोज', देखें
- भोजपुरी एक्ट्रेस रितु सिंह और खेसारी लाल यादव का नया गाना 'लव वाला डोज' आज रिलीज हो चुका है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं. इसकी की खुशी जाहिर करते हुए रितु सिंह ने कुछ पोस्ट भी शेयर किए हैं. फैंस को उनका ये गाना काफी भा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी भी कमाल नजर आ रही है.

भोजपुरी एक्ट्रेस रितु सिंह जल्द ही सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म 'बापजी' में आने वाली हैं. हाल में इस फिल्म से दोनों का नया गाना 'लव वाला डोज' आज रिलीज हुआ है. गाने को यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर अब तक 349,173 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही ये गाना उनके फैंस को काफी भा रहा है.
इसी बात की की खुशी जाहिर करते हुए रितु सिंह ने कुछ पोस्ट भी शेयर किए हैं. इन पोस्ट को जाहिर करते हुए रितु सिंह लिखती हैं '#lovewaladose out now #baapji #bhojhpirimoviesong खत्म हुआ इंतज़ार आ गया सबसे बड़ा बवाल गाना - लव वाला डोस Love Wala Dose'. वहीं दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए वो लिखती हैं 'खत्म हुआ इंतज़ार आ गया सबसे बड़ा बवाल गाना - लव वाला डोस Love Wala Dose'.
खेसारी लाल और रितु सिंह के गाने 'लव वाला डोज' ने रिलीज होते ही मचा दी धूम, देखें
रितु सिंह के इन दोनों पोस्टों को उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस को उनका ये धमाकेदार गाना काफी भा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी भी कमाल नजर आ रही है. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको खेसारी लाल यादव और अलका झा ने साथ मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत ओम झा ने दिया है.
अन्य खबरें
सुरभि ज्योति की इस खूबसूरत लुक से माहौल हुआ खुशनुमा, देखें स्टाइलिश फोटो
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर का ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर हुआ वायरल, देखें स्टनिंग
सलमान के गाने 'तू ही तू' पर अक्षरा सिंह ने शेयर किया धांसू वीडियो, लिखी ये बात
सुरभि चंदना ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो, देखें एक्ट्रेस का सनसनी लुक