भोजपुरी क्वीन संभावना सेठ ने लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस वीडियो वायरल

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Oct 2020, 8:25 PM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ का जबरदस्त डांस वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस वीडियो में संभावना सेठ बिंदास डांस करती दिख रही हैं. देखिए संभावना सेठ की ग्लैमरस फोटो वीडियो और गानें.
भोजपुरी क्वीन संभावना सेठ ने लगाए जबरदस्त ठुमके, डांस वीडियो वायरल

भोजपुरी क्वीन संभावना सेठ एक बार फिर अपने सुपरहिट डांस वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. यूट्यूब पर फैंस द्वारा संभावना सेठ का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में शानदार कॉस्ट्यूम में वह मस्त अदाओं से दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. रेड और गोल्डन लंहगे में संभावना सेठ ग्लैमरस अवतार में इस गाने में नजर आ रही है. इस ड्रेस के साथ उनका मेकअप भी काफी अट्रैक्टिव है. कुलमिलाकर संभावना सेठ का लुक एकदम बिंदास लग रहा है.

बात करें संभावना सेठ के डांस वीडियो की तो ये शेर सिंह फिल्म का गाना है. इस गाने को संभावना सेठ पर फिल्माया गया है. गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है तो वहीं छोटे बाबा ने म्यूजिक दिया है. इस गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं. इस गाने के प्रोड्यूसर और निर्देशक शंशाक राय है. अब तक संभावना के डांस वीडियो को 25,494,192 फैंस ने देख लिया है. अभी भी व्यूज बढ़ने का सिलसिला जारी है.

संभावना सेठ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर @sambhavnasethofficial इस अकाउंट से सक्रिय हैं. ये संभावना का ऑफिशियल अकाउंट है. वह खुद फैंस संग अपनी फिल्मों व प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर करती है. साथ साथ ही वह अपनी निजी पलों को भी फैंस संग शेयर करने से कतराती नहीं है. फैंस जमकर उनके लुक और पोस्ट को पसंद करते हैं.

सुशांत केस: मुंबई पुलिस को गाली देने वाले 80 हजार फेक एकाउंट, विदेश से कैंपेन

अन्य खबरें