'भतार मेरा होली में धोखा दिया' गाने में खेसारी लाल संग होली खेलती नजर आईं शुभी

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 3:07 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. इसके अलावा उनका डांस भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है. इन दिनों एक्ट्रेस और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही शानदार गाना 'भतार मेरा होली में धोखा दिया' यूट्यूब पर काफी वायरल होने के साथ काफी पसंद किया जा रहा है. 
Shubhi Sharma Khesari Lal Yadav Song Bhatar Mera Holi Mein Dhokha Diya Hai

भोजपुरी सिनेमा में ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं और बिंदास अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. उन्होंने की बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही इनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते नजर आते हैं. शुभी शर्मा के गाने यूट्यूब पर हर किसी को पसंद आते हैं. उन्होंने कई स्टार्स के साथ काम किया है. साथ ही उनकी जोड़ी को सभी स्टार्स के साथ काफी पसंद की गई है. इसके अलावा उनकी फिल्मों और गानों को यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जाता है.

वहीं हाल में एक्ट्रेस का ऐसा ही रोमांटिक गाना 'भतार मेरा होली में धोखा दिया' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में उनके साथ सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे है. गाने के वीडियो में दोनों एक साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों साथ में डांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के इस होली के गाने के बोलों को भी उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

'नन्हे बा उमर' गाने में पवन सिंह संग रोमांस करती नजर आईं शुभी शर्मा, देखें

इतना ही नहीं दोनों के इस गाने के वीडियो पर अह तक 42,184,145 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. साथ ही फैंस कमेंट्स कर दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. वहीं इस गाने के बोल और गाने को म्यूजिक श्याम देहाती ने ही दिया है. दोनों का ये धमाकेदार गाना उनकी एल्बम 'भतार मेरा होली में धोखा दिया' का है.

'तोहरा आंखी के कजरवा' गाने में दिखा शुभी शर्मा का जबरदस्त अंदाज और धामकेदार डांस

अन्य खबरें