'बॉडी जकड़ गईल बा' गाने में दिखा शुभी शर्मा का धमाकेदार डांस, देखें वीडियो
- भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपने गानों और फिल्मों को लेकर काफी पसंद की जाती हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. हाल में शुभी शर्मा का एक जबरदस्त गाना 'बॉडी जकड़ गईल बा' यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज भी आ चुके हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं और उनके फैंस भी उनकी हर अदा के दीवाने हैं. साथ ही वो एक्ट्रेस के फिल्मों और गानों को भी काफी पसंद करते हैं. शुभी शर्मा के गाने यूट्यूब पर खासे देखे और पसंद किए जाते हैं. साथ ही उन्होंने कई भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनके गाने काफी वायरल होते हैं. साथ ही उन गानों के वीडियो काफी व्यूज भी देखने को मिलते हैं. वहीं हाल में एक्ट्रेस का एक ऐसी हा रोमांटिक गाना 'बॉडी जकड़ गईल बा' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.
गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. वहीं खेसारी लाल बुर्खा में नजर आ रहे हैं. वहीं गाने के वीडियो में शुभी शर्मा रेड और गोल्डन कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं और डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में एक्ट्रेस बेहद ही जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं, जिनको उनके फैंस और दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. वहीं दोनों के इस गाने के वीडियो 5,130,470 व्यूज आ चुके हैं.
'पाला में लगा के कड़ी' गाने में दिखी शुभी शर्मा और निरहुआ की जबरदस्त केमिस्ट्री
साथ ही गाने के वीडियो पर काफी लाइक्स और कमेंट्स भी आ चुके हैं. बता दें कि शुभी शर्मा और खेसारी लाल यादव के इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है. वहीं इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव 'कवि' ने लिखे हैं, जबकि गाने को ओम झा ने म्यूजिक दिया है. शुभी शर्मा का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'बलम जी आई लव यू' का है. इससे पहले भी इस फिल्म के कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. इसके अलावा इस फिल्म को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है.
अन्य खबरें
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी कर रही कमाल, देखें दमदार वीडियो
रितेश पांडे के 'दुगो एतवार होई तहिया' गाने ने मचाया धमाल, देखें वीडियो
'सईया चटकदार चाहिए' गाने में तुनश्री ने अरविंदा अकेला संग लगाएं जमकर ठुमके
कैटरीना कैफ का फनी वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल