शुभी शर्मा और खेसारी लाल का गाना 'माजा डबल पिचकारी के' यूट्यूब पर उड़ा रहा गरदा

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Mar 2021, 3:59 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. इसके अलावा उनका डांस भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है. इन दिनों एक्ट्रेस और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक ऐसा ही शानदार गाना 'माजा डबल पिचकारी के' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. 
Shubhi Sharma Khesari Lal Yadav Song Maja Dabal Pichakari Ke Uthaiha

भोजपुरी सिनेमा में ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं और बिंदास अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. उन्होंने की बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही इनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते नजर आते हैं. शुभी शर्मा के गाने यूट्यूब पर हर किसी को पसंद आते हैं. उन्होंने कई स्टार्स के साथ काम किया है. साथ ही उनकी जोड़ी को सभी स्टार्स के साथ काफी पसंद की गई है. इसके अलावा उनकी फिल्मों और गानों को यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जाता है.

वहीं हाल में एक्ट्रेस का ऐसा ही रोमांटिक गाना 'माजा डबल पिचकारी के' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में उनके साथ सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे है. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी के बीर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर फैंस और बाकी दर्शक कमेंट्स कर दोनों की काफी तारीफें कर रहे हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 16,073,144 व्यूज आ चुके हैं और साथ ही काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी.

शुभी शर्मा और खेसारी लाल का गाना 'बंगलिया से दवाईया ए बालम' मचा रहा गदर, देखें

इसके अलावा अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए, तो दोनों के इस धमाकेदार गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी केटी ने साथ में गाया है. इसके साथ ही गाने के बोल अजीत हुंचल ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक रोशन हेगड़े ने दिया है. इसके साथ ही दोनों का ये गाना उनकी एल्बम 'माजा डबल पिचकारी के' का है. इसके अलावा भी दोनों के काफी गाने यूट्यूब पर देखने और पसंद किए जाते हैं. इसके साथ ही खेसारी लाल के ऐसे कई गाने यूट्यूब पर देखे और पसंद किए गए हैं.

'तोहके पाके हमरो किस्मत' गाने में दिख रहा शुभी शर्मा और रवि किशन के बीच रोमांस

अन्य खबरें