'तू समा गईलू' गाने में दिखी शुभी शर्मा और पवन सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री, देखें
- भोजपुरी इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों एक्ट्रेस का एक धमाकेदार गाना 'तू समा गईलू' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार पवन सिंह नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी साथ में काफी पसंद की जा रही है.

भोजपुरी इंडस्ट्री में बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस देखने को मिलती हैं, जो उनकी दिलकश अदाओं के अपने फैंस को दीवाना बना लेती हैं. उन्हीं में से एक इंडस्ट्री में ड्रीम गर्ल कही जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा भी हैं, जो अपनी कातिलाना अदाओं और बिंदास अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. शुभी शर्मा ने भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर भी धमाल मचाते हुए नजर आते हैं.
शुभी शर्मा के गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं हाले में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'तू समा गईलू' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.इस गाने को उनके फैंस और यूट्यूब के दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी के जबरदस्त रोमांस और धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में शुभी शर्मा रेड कलर की साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.
'सांवरिया' गाने में दिखी शुभी शर्मा और राकेश मिश्रा की रोमांटिक केमिस्ट्री,देखें
साथ ही गाने के में पवन सिंह भी कम स्मार्ट लुक देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों के इस धमाकेदार रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज देखने को मिल रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहा है. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, इसको खुद पवन सिंह ने गाया है. वहीं इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गााने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी फिल्म 'बाज़ीगर' का है.
शुभी शर्मा के गाने 'जान मिले आ जइह' को यूट्यूब पर किया जा रहा बेहद पसंद, देखें
अन्य खबरें
साक्षी मलिक का बोल्ड अवतार दर्शकों को बना रहा दीवाना, देखें लेटेस्ट फोटो
गुंजन सिंह के होली सॉन्ग 'सईया वाला चिजवा' पर तनुश्री ने किया धमाकेदार डांस
'उड़ता गुलाल देखा भैया के साली' गाने में पाखी और निरहुआ होली खेलते आए नजर, देखें
‘उठे दिलवा में हलचल पिया’ गाने में निधि और यश की जोड़ी के फैंस को कर रही कायल