'चमके चेहरा नुरानी' गाने में दिखा शुभी शर्मा और रितेश पांडे का धमाकेदार रोमांस

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Mar 2021, 6:35 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत ड्रीम गर्ल कही जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. इसके अलावा उनका डांस भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है. इन दिनों एक्ट्रेस का गाना 'चमके चेहरा नुरानी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ एक्टर रितेश पांडे नजर आ रहे हैं.
Shubhi Sharma Ritesh Pandey Song Chamke Chehra Nurani

भोजपुरी सिनेमा में ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं और बिंदास अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. उन्होंने की बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही इनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते नजर आते हैं. शुभी शर्मा के गाने यूट्यूब पर हर किसी को पसंद आते हैं. साथ ही कई स्टार्स के साथ उनके गाने यूट्यूब पर वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाले में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'चमके चेहरा नुरानी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.

इस गाने को उनके फैंस और यूट्यूब के दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने की खास बात ये है कि इस गाने के वीडियो में उनके साथ भोजपुरी सिनेमा सुपपस्टार और सिंगर रितेश पांडे भी नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही हैं. साथ ही गाने के वीडियो में नाराज शुभी शर्मा को मनाते नजर आ रहे हैं रितेश पांडे. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी उनके फैंस के साथ-साथ बाकी दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद की जा रही हैं.

'कहिया ले हाथे से हिलाई' गाने में दिखाया शुभी शर्मा ने धमाकेदार डांस का जलवा

वहीं दोनों के इस रोमांस भरे गाने के वीडियो पर अब तक 73,344 व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात करें तो, इसको रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी हैं. गाने के बोल संतोष उत्पती ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक एस. कुमार ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी फिल्म 'जिंदा दिल' का है. इसके अलावा भी दोनों के साथ में कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है.

'प्यार तोहसे करीले' गाने में प्रवेश लाल संग रोमांस करती नजर आईं शुभी शर्मा,देखें

अन्य खबरें