'मेरी जलती जवानी मांगे पानी' गाने में दिखा रितेश पांडे और शुभी शर्मा का रोमांस

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 10:39 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत ड्रीम गर्ल कही जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. इसके अलावा उनका डांस भी उनके फैंस को काफी पसंद आता है. इन दिनों एक्ट्रेस का गाना 'मेरी जलती जवानी मांगे पानी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ एक्टर रितेश पांडे नजर आ रहे हैं.
Shubhi Sharma Ritesh Pandey Song Meri Jalti Jawani Mange Pani

भोजपुरी सिनेमा में ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस शुभी शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं और बिंदास अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं. उन्होंने की बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही इनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचाते नजर आते हैं. शुभी शर्मा के गाने यूट्यूब पर हर किसी को पसंद आते हैं. साथ ही कई स्टार्स के साथ उनके गाने यूट्यूब पर वायरल रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाले में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही जबरदस्त गाना 'मेरी जलती जवानी मांगे पानी पानी' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है.

इस गाने को उनके फैंस और यूट्यूब के दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने की खास बात ये है कि इस गाने के वीडियो में उनके साथ भोजपुरी सिनेमा सुपपस्टार और सिंगर रितेश पांडे भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांस के साथ-साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच की जोड़ी को उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. इसके अलावा गाने के वीडियो दोनों रोमांस भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो पर अब तक 594,056 व्यूज आ चुके हैं. 

शुभी शर्मा और खेसारी लाल के जबरदस्त गाने 'लव कला सब होई' पर आए 100 मिलियन व्यूज

बता दें कि शुभी शर्मा और रितेश पांडे के इस रोमांस भरे गाने को खुद रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने गाया है. वहीं इस गाने के बोल को और इसको म्यूजिक एस. कुमार ने ही दिया है. शुभी शर्मा और रितेश पांडे का ये रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'जिंदा दिल' का है. इतना ही नहीं इससे पहले भी इस फिल्म के कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद भी किया गया है. इसके अलावा इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. इसमें रितेश पांडे, शुभी शर्मा और प्रियंका पंडित नजर आ रहे हैं.

'मेकअप गईल बिगड़' गाने में दिखा चिंटू पांडे संग शुभी शर्मा का धमाकेदार डांस

अन्य खबरें