'जवनिया रंग खोजता' गाने में स्वीटी छाबड़ा संग होली खेलते नजर आए खेसारी लाल
- भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल की हीरोइन के नाम से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा अपने गानों को लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गाने भी काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं हाल में खेसारी लाल के साथ उनका एक और ऐसा ही धमाकेदार गाना 'जवनिया रंग खोजता' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

जैसा की हर कोई जानता है कि अब जल्द ही होली आने वाली हैं. इसी के चलते इन दिनों यूट्यूब पर होली के काफी सारे नए पुराने गाने यूट्यूब पर देखने को मिल रहे हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही इन गानों में आधे से ज्यादा भजपुरी गाने हैं, जो हाल में रिलीज हो रहे हैं और कुछ पुरानी फिल्मों और एल्बम्स के काफी वायरल हो रहे हैं. वहीं ऐसे में भोजपुरी इंस्डस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक स्वीटी छाबड़ा का और होली सॉन्ग यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि दोनों के इस गाने के वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों साथ में डांस कर रहे हैं और साथ ही दोनों साथ में होली खेल रहे हैं. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा फैंस कमेंट्स कर गाने की और दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफें कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों के इस गाने के वीडियो पर 180,159 व्यूज आ चुके हैं,
स्वीटी छाबड़ा के गाने 'आजा मेरी जवानी केच कर ले' ने लूटा फैंस का दिल, देखें
इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, दोनों के इस धमाकेदार होली सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और कल्पना ने साथ में गाया है. वहीं इस गाने को म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'होगी प्यार की जीत' का है. वहीं अगर एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो, दोनों के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
'लहरिया लूटा ए राजा' गाने में दिख रहा मोनालिसा का दिलकश अंदाज और धमाकेदार डांस
अन्य खबरें
'लहरिया लूटा ए राजा' गाने में दिख रहा मोनालिसा का दिलकश अंदाज और धमाकेदार डांस
अंजना सिंह और खेसारी लाल का गाना 'कारि अंखिया से का देहलु जादुगरी' फैंस को भाया
आम्रपाली और निरहुआ का गाना 'कुकर' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें दमदार वीडियो
'सइयां अरब गइलें ना 2' गाने में शुभी और खेसारी संग काजल ने लगाया धामाकेदार तड़का