'तोहसे बोलिले हम' गाने में दिखा स्वीटी छाबड़ा का दमदार और धमाकेदार डांस

Smart News Team, Last updated: Wed, 19th May 2021, 1:55 AM IST
  • भोजपुरी एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा के गाने यूट्यूब पर धूम मचाते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. वहीं इन दिनों उनका एक धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'तोहसे बोलिले हम' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में स्वीटी छाबड़ा के साथ ऋषभ कश्यप नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
Sweety Chhabra Ravi Kishan Song Meri Jane Ja

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा ने भोजपुरी सिनेमा को कई हिट फिल्मे दी है. इसके अलावा वो बंगाली इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमा चुकी हैं. साथ ही उनके गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े स्टार्स क साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. 

इसके अलावा उनके काफी गाने और डांस वीडियो यूट्यूब पर खासे वायरल होते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. वहीं इन दिनों उनका एक ऐसा ही धमाकेदार और जबरदस्त गाना 'तोहसे बोलिले हम' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के वीडियो में स्वीटी छाबड़ा के साथ ऋषभ कश्यप नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री और दमदार डांस देखने को मिल रहे हैं, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. 

स्वीटी छाबड़ा के पुराने गाने ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, आ रहे मिलियन व्यूज

दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,459,147 की संख्या में व्यूज आ चुके हैं. गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, इसको कल्पना ने अपनी आवाज दी है. वहीं इसके बोल विनय बिहारी, प्यारे लाल यादव और के.मनोज सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक विनय बिहारी ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'दाग' का है.

स्वीटी छाबड़ा ने खूबसूरत अंदाज में फोटो शेयर कर बटोरी फैंस की तारीफें, देखें

अन्य खबरें