'भतार खाली बन जाए दा' गाने में दिखी तनुश्री और कल्लू के बीच प्यार भरी नोक-झोंक
- भोजुपरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी और अरविंद अकेला 'कल्लू' का एक रोमांटिक गाना 'भतार खाली बन जाए दा' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने शानदार अंदाज के साथ-साथ अपने बिंदास डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस दिलों पर राज करती हैं. वो अपने जबरदस्त गानों को लेकर यू्ट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. साथ ह उनके गाने यूट्यूब पर काफी पंद किए जाते हैं. वहीं हाल में तनुश्री चटर्जी का एक 'भतार खाली बन जाए दा' यू्ट्यूब पर काफी देखा जा रहा हैं. गाने में उनके साथ सुपरस्टार अरविंद अकेला 'कल्लू' भी डांस नजर आ रहे हैं. गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
साथ ही गाने में दोनों के बीच प्यार भरे अंदाज में नोक-झोंक नजर आ रही हैं, जो उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही गाने के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों किसी की शादी अटेंड करने पहुंचे हैं, जहां भी अपनी प्यारी भरी नोक-झोंक करते हुए डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा दोनों के बीच की केमिस्ट्री को देखा और पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा दोनों के इस गाने के वीडियो पर 16 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
भोलेनाथ के रंग में ऐसे रंगी तनुश्री, भगवे रंग की साड़ी में जोगन बनी आईं नजर
इसके साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. दोनों की काफी तारीफें हो रही हैं और साथ ही इस गाने के बोलों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि दोनों के इस शानदार और जबरदस्त गाने को अरविंद अकेला कल्लू और इंदु सोनाली ने गाया है. वहीं इस गाने के बोलों को सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं, जबकि गाने को अविनाश झा घुंघुरु ने दिया है. दोनों का ये प्यार भरा गाना उनकी फिल्म 'आवारा बलम' का है. वहीं इससे पहले इसके कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुके हैं.
अन्य खबरें
भाग्यश्री के कारण चौपट हो गया था सलमान खान का करियर, पिता सलीम ने फिर की थी मदद
कपिल शर्मा ने अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो, पापा को कॉपी करती दिखी बेटी
प्रियंका चोपड़ा ने बोल्ड फोटो शेयर कर उड़ाए फैंस के होश
अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे इस दिन होगी रिलीज