'पलंग टूट जाये दा' गाने में दिखी तनुश्री और कल्लू की जबरदस्त रोमांटिक जोड़ी
- एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी के गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जो काफी पसंद किए जाते हैं. हाल में तनुश्री का एक बेहद रोमांटिक गाना 'पलंग टूट जाये दा' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में तनुश्री के साथ अरविंद अकेला कल्लू भी नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टाइलिश और अपने डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपनी दिलकश अदाओं और कातिलाना अंदाज के लिए अपने फैंस के बीच खासी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखने को मिलते हैं, जो बेहद पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा उनके गानों के वीडियो पर करोड़ों में व्यूज देखने को मिलते हैं. तनुश्री ने कई स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
उन्हीं में से एक सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू हैं, जिनके साथ वो कई हिट फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं. दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. हाल में तनुश्री का एक बेहद रोमांटिक गाना 'पलंग टूट जाये दा' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने में तनुश्री के साथ अरविंद अकेला कल्लू की जबरदस्त जोड़ी नजर आ रही है. गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया जा रहा है. दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 14,555,222 व्यूज आ चुके हैं.
'खाटी भोजपुरिया मरद' गाने में दिखा तनुश्री का दमदार डांस, फैंस कर रहे जमकर तारीफ
साथ ही गाने के वीडियो पर हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में बात करें तो, अरविन्द अकेला कल्लू और हनी बी ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी फिल्म 'आवारा बलम' का है.
'कई रुपया गाल के चुमे' गाने में तनुश्री और कल्लू की जोड़ी कर रही कमाल, देखें
अन्य खबरें
करिश्मा तन्ना ने कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें ग्लैमरस अंदाज
हिमांशी खुराना ने पूरा किया कोरोना का टीकाकरण, फोटो की शेयर कर लिखी ये बात
शहनाज गिल की इस फोटो को देखते ही हो जाएगा प्यार, फैंस बोले-क्यूट
क्या देखते हो सॉन्ग पर वीडियो शेयर कर पूनम दुबे ने कह डाली ये बड़ी बात- Video