तनुश्री और पवन सिंह का रोमांटिक सीन उड़ा रहा फैंस की नींदे, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 5:33 PM IST
  • भोजुपरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने गानों के लेकर यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. इसके अलावा उनके कई तरह के वीडियो यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. हाल में उनका एक ऐसे ही रोमांस भरा वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पावरस्टार पवन सिंह नजर आ रहे हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. 
Tanushree Chatterjee Pawan Singh Romantic Scene

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने शानदार अंदाज के साथ-साथ अपने बिंदास डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस दिलों पर राज करती हैं. वो अपने जबरदस्त गानों को लेकर यू्ट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. साथ ह उनके गाने यूट्यूब पर काफी पंद किए जाते हैं. वहीं हाल में तनुश्री चटर्जी का एक खूबसूरत और धमाकेदार रोमांटिक वीडियो यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा हैं. साथ ही गाने में तनुश्री के साथ भोजपुरी सिनेमा में पावरस्टार कहे जाने वाले एक्शन हीरो पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि तनुश्री अचानक से पवन सिंह की गाड़ी के सामने आ जाती हैं और पवन सिंह को डांटने लगती हैं. वहीं पवन सिंह को उनका ये अंदाज काफी प्यारा लगता है, जिसके चलते उनको तनुश्री से प्यार हो जाता है और वो तनुश्री के आगे कुछ बोल नही पाते. दोनों के इस रोमांटिक वीडियो को उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों के इस वीडियो पर अब तक 452,208 व्यूज आ चुके हैं.

'सौतन के फोटो' गाने में तनुश्री हुई गुस्से से लाल, देख वीडियो

साथ ही दोनों के इस वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस और दर्शक कमेंट्स कर दोनों की इस केमिस्ट्री की काफी तारीफें कर रहे हैं. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी हिट फिल्म 'नेहले पे देहला' का है. इसके अलावा कई दोनों के साथ में कई गानों के वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. साथ ही दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की फिल्मों और जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है.

'चीखला जिजाजी' गाने में देखें तनुश्री और चिंटू पांडे का रोमांस भरा अंदाज और डांस

अन्य खबरें