तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह के गाने 'लचके कमरिया' में दिखा दोनों का शानदार रोमांस

Smart News Team, Last updated: Wed, 13th Jan 2021, 1:25 AM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी और सुपरस्टार पवन सिंह का एक रोमांटिक गाना 'लचके कमरिया' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
Tanushree Chatterjee Pawan Singh Song Lachke Kamariya

भोजपुरी सिनेमा की स्टाइलिश और अपने शानदार अंदाज के साथ-साथ अपने बिंदास डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस दिलों पर राज करती हैं. साथ ही वो अपनी शानदार गानों को लेकर यू्ट्यूब पर काफी पसंद की जाती हैं. वहीं हाल में तनुश्री चटर्जी और भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह एक रोमांटिक गाना 'लचके कमरिया' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही इस गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने में एक्ट्रेस पिंक कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं.

साथ ही गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों एक दूसरे के साथ बेहद ही रोमांस भरे अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी की फैंस कमेंट्स कर तारीफें भी कर रहे हैं. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल अंदाज और लुक्स में नजर आ रही हैं, जिसको दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों एक दूसरे से अपने प्यार को कुछ अलग अंदाज में बयां करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस गाने के वीडियो पर अब तक 634,113 व्यूज आ चुके हैं.

तनुश्री चटर्जी और अरविंद अकेला का गाना 'गरम बा हथियार' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

वहीं अगर गाने के बारे में आगे बात करें तो इस गाने को इस गाने को मधुकर आनंद और खूशबू जैन ने गाया है. वहीं गाने के बोल कवि प्यारे लाल ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. वहीं इसस पहले भी इन दोनों के काफी गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. वहीं दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'मुकाबला' का है. इस फिल्म के सभी गानों को काफी पसंद किया गया था और साथ ही इस फिल्म को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था.

तनुश्री चटर्जी और प्रदीप पांडे का गाना 'मच्छरी बीना' फैंस को आ रहा पसंद, देखें

अन्य खबरें