'ओढ़निया हो' गाने में तनुश्री और पवन सिंह की जोड़ी लग रही कमाल, देखें वीडियो
- भोजपुरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री अपने अंदाज और अदाओं से फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं. साथ ही उनके गाने भी यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है. हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'ओढ़निया हो' यूट्यूब पर देखा जा रहा है और काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ सुपरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने अलग अंदाज और दिलकश अदाओं के लिए काफी पसंद की जाती हैं. इसके अलावा वो अपने गानों को लेकर भी यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद भी किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक ऐसा ही धमाकेदार और रोमांटिक गाना 'ओढ़निया हो' यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं इस गाने के वीडियो में उनके साथ पावरस्टार पवन सिंह भी नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा गाने के वीडियो में कुछ झलद मोनालिसा की भी देखने को मिलती हैं. गाने में तनुश्री और पवन सिंह के बीच काफी रोमांस और डांस देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच जोरदरा और दमदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 1,384,533 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
पवन सिंह के इंतजार में तनुश्री का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें गाने का वीडियो
इसके साथ ही अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, दोनों के इस रोमांस भरे गाने को पवन सिंह और कल्पना ने साथ मिलकर गाया है. वहीं गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं और गाने को म्यूजिक भी विनय बिहारी ने ही दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'जिद्दी आशिक' का है. इसके अलावा एक्ट्रेस के काफी गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहते हैं और उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. तनुश्री ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मे दी है, जिनको काफी पसंद किया जा सकता है.
तनुश्री का गाना 'बाड़ू तू चीज लाजवाब हो' गाने यूट्यूब पर मचाई तबहाई, यहां देखें
अन्य खबरें
रिलीज हुआ भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह का हिंदी होली सॉन्ग बबूनी तेरे रंग में
10 मिलियन पार पहुंचा पाखी और पवन सिंह का गाना 'माने नाही मन के भवरवा', देखें
अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग से पहले करेंगे 'राम लला' के करेंगे दर्शन
इतने व्यूज के साथ वायरल हुआ यश कुमार की फिल्म ‘दामाद जी किराए पर है’ का ट्रलर