'चीखला जिजाजी' गाने में देखें तनुश्री और चिंटू पांडे का रोमांस भरा अंदाज और डांस
- भोजुपरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी का एक जबरदस्त गाना 'रे छौडा मार देते मईया' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ प्रदीप पांडे 'चिंटू' भी नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही है. गाने के वीडियो पर काफी व्यूज आ रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने शानदार अंदाज के साथ-साथ अपने बिंदास डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस दिलों पर राज करती हैं. वो अपने जबरदस्त गानों को लेकर यू्ट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. साथ ह उनके गाने यूट्यूब पर काफी पंद किए जाते हैं. वहीं हाल में तनुश्री चटर्जी का एक 'चीखला जिजाजी' यू्ट्यूब पर काफी देखा जा रहा हैं. गाने में तनुश्री अपने धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में उनका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. साथ ही गान के वीडियो में उनके साथ सुपरस्टार प्रदीप पांडे 'चिंटू' नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी साथ में काफी पसंद की जा रही है. गाने के वीडियो में दोनों साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने में रोमांस की झलक भी देखने को मिल रही हैं. गाने के वीडियो को भी उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोलों को भी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
तनुश्री का रोमांटिक वीडियो यूट्यूब पर काट रहा बवाल, यहां देखें एक्ट्रेस का अंदाज
गाने के वीडियो पर अब तक 1,905,466 व्यूज आ चुके हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो इसको इंदु सोनाली और मोहन राठौड़ ने साथ में गाया है. वहीं इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक राजकुमार आर पांडे ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'दुलारा' का है. इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. इसके साथ ही उनकी फिल्मों और गानों को काफी पसंद किया जा रहा है.
अन्य खबरें
'लीलारा के बिंदिया' गाने में पाखी और निरहुआ की जोड़ी ने जीता फैंस का दिल, देखें
'फंस जाओगी जान' गाने में फैंस को पसदं आ रही पवन सिंह संग निधि झा की जोड़ी, देखें
'जवानी लेके उड़ जाई कउवा' गाने में दिखी काजल और खेसारी लाल की धमाकेदरा जोड़ी
भांजी के साथ गैंगरेप की कोशिश के बाद सोशल मीडिया पर टीवी ऐक्टर ने ऐसे मांगी मदद