'प्यार में पागल' गाने में दिखा तनुश्री और प्रदीप पांडे का रोमांस भरा अंदाज

Smart News Team, Last updated: Fri, 15th Jan 2021, 11:06 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी और सुपरस्टार प्रदीप पांडे 'चिंटू' का एक रोमांटिक गाना 'प्यार में पागल' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. गाने को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं.
Tanushree Chatterjee Pradeep Pandey Chintu Song Pyaar Mein Pagal

भोजपुरी सिनेमा की स्टाइलिश और अपने जबरदस्त अंदाज के अलावा अपने डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस दिलों पर राज करती हैं. साथ ही वो अपनी गानों को लेकर यू्ट्यूब पर काफी पसंद की जाती हैं. वहीं हाल में तनुश्री चटर्जी और भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्शनस्टार कहे जाने वाले एक्टर प्रदीप पांडे 'चिंटू' एक रोमांटिक गाना 'प्यार में पागल' यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. साथ ही इस गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस गाने में एक्ट्रेस प्रदीप पांडे के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद की जा रही है और साथ ही गाने में एक्ट्रेस शुभी शर्मा भी नजर आ रही हैं. तीनों गाने में एक दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही तनुश्री चटर्जी के साथ शुभी शर्मा की नोक-झोंक भी नजर आ रही है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक 30,595,855 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. फैंस गाने के साथ-साथ तीनों की काफी तारीफें कर रहे हैं.

'अखियां में कवन जादू' गाने में तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह की जोड़ी कर रही कमाल

वहीं तीनों के इस रोमांटिक गाने को मोहन राठौड़, खुशबू जैन और इंदु सोनाली ने साथ में गाया है. वहीं इस गाने के शानदार बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक राजकुमार आर. पांडे ने दिया है. वहीं तीनों का ये जबरदस्त गाना उनकी हिट फिल्म 'दुल्हन चाही पाकिस्तान से' का है. वहीं इस फिल्म में प्रदीप पांडेय 'चिंटू', तनुश्री, शुभी शर्मा, मुकेश ऋषि, टीनू वर्मा, संजय पांडे, स्वीटी छाबड़ा, के के गोस्वामी, अनूप अरोरा और शैलेंद्र श्रीवास्तव जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.

'हाथ पीयर का लS हो' गाने में तनुश्री चटर्जी के पीछे पड़े हैं आदित्या ओझा, देखें

अन्य खबरें