तनुश्री चटर्जी और प्रदीप पांडे का गाना 'मच्छरी बीना' फैंस को आ रहा पसंद, देखें

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 12:28 AM IST
  • भोजुपरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी और प्रदीप पांडे 'चिंटू' का एक रोमांटिक गाना 'मच्छरी बीना' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूज आ चुके हैं.
Tanushree Chatterjee Pradeep Pandey Song Machhari Bina

भोजपुरी सिनेमा की स्टाइलिश और अपने शानदार अंदाज के साथ-साथ अपने बिंदास डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस दिलों पर राज करती हैं. साथ ही वो अपनी शानदार गानों को लेकर यू्ट्यूब पर काफी पसंद की जाती हैं. वहीं हाल में तनुश्री चटर्जी का एक 'मच्छरी बीना' यू्ट्यूब पर छाया हुआ है. गाने में उनके साथ प्रदीप पांडे 'चिंटू' भी नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों अपने रोमांटिक अंदाज के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

गान में दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों के बीच के नोक-झोंक के साथ-साथ रोमांस देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच का रोमांस फैंस को खासा पसंद आ रहा है. तनुश्री चटर्जी और चिंटू के इस रोमांटिक गाने को मोहन राठौड़ और इंदु सोनाली ने साथ मिलकर गाया है. साथ ही इस गाने के बोल राजकुमार आर. पांडे ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक भी राजकुमार आर. पांडे ने ही दिया है. दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी हिट फिल्म 'दुआरा' का है.

तनुश्री चटर्जी और अरविंद अकेला का गाना 'ललकी रे टिकुलिया' यूट्यूब पर मचा रहा धूम

वहीं इससे पहले भी इस फिल्म के कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल होते हैं, जिनको काफी पसंद किया गया है. वहीं इस फिल्म में प्रदीप पांडे “चिंटू”, तनुश्री, रानी चटर्जी, रितु सिंह, मोहिनी घोष, संजय पांडे, अवधेश मिश्रा और मनोज टाइगर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. वहीं अगर एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो, उनके गाने अक्सर ही यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं, जिनको दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिलता है. उन्होंने कई सारी भोजपुरी फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ अपने शानदार अभिनय का जलवा दियाखा है.

तनुश्री चटर्जी और अरविंद अकेला का गाना 'नहालू कोनो साबुन से' हो रहा वायरल

अन्य खबरें