'धक से धड़क जाला छतिया' गाने में राकेश मिश्रा संग रोमांस करती नजर आई तनुश्री
- भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ कई और इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री अपने शानदार गानों के लिए यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक गाना 'धक से धड़क जाला छतिया' यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. गाने पर काफी व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी को कौन नहीं जानता. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा लेकर और कई इंटस्ट्री में अपने दमदार अभिनय का लोहा मंवाया है. साथ ही वो अपनी बोल्ड अदाओं और खूबसूरत अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं और अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे जाते हैं और साथ ही काफी पसंद भी किए जाते हैं. तनुश्री ने भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. वहीं उनकी फिल्मों और गानों को काफी पसंद भी किया जाता है.
वहीं हाले में तनुश्री चटर्जी का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'धक से धड़क जाला छतिया' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और काफी देखा भी जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ स्टार राकेश मिश्रा नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो मों दोनों के बीच बेहद ही जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच काफी बोल्ड और रोमांस भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. साथ ही दोनों के इस रोमांटिक गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही दोनों की जोड़ी की काफी तारीफें भी हो रही हैं. गाने के वीडियो पर अब तक 362,982 व्यूज आ चुके हैं.
'का कसूर भइल बा अंखियां से' गाने में तनुश्री और पवन के बीच दिखा दमदार रोमांस
वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए, तो तनुश्री चटर्जी और राकेश मिश्रा के इस रोमांटिक गाने को कल्पना ने गाया है. वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक ओम झा ने दिया है. इसके अलावा दोनों का ये जबरदस्त गाना उनकी हिट फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' का है. वहीं इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहे हैं, जिनको काफी पसंद भी किया जाता है. साथ ही इस फिल्म में राकेश मिश्रा, विराज भट्ट, अंजना सिंह, तनुश्री चटर्जी, संजय पांडे, अयाज़ खान और ब्रिजेश त्रिपाठी नजर आ रहे हैं.
अन्य खबरें
हिना खान ने इंटरनेट पर शेयर किया अपना सिजलिगं वीडियो, देखें उनका ग्लैमरस पोज
पाखी हेगड़े का गाना रिकॉर्ड करते हुए वीडियो हो रहा वायरल, यहां देखें
तापसी पन्नू की ‘लूप लपेटा’ का फर्स्ट लुक रिलीज, इस अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस
दुल्हन के गेटअप में निधि झा ने कराया खूबसूरत प्री-ब्राइडल शूट,वीडियो मचा रहा धूम