'हावड़ा के पुल' गाने में तनुश्री और ऋषभ कश्यप के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 10:23 PM IST
  • भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ-साथ कई और इंडस्ट्री में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री अपने शानदार गानों के लिए यूट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है. वहीं हाल में उनका एक गाना 'हावड़ा के पुल' यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है.
Tanushree Chatterjee Rishabh Kashyap Song Hawada Ke Pool

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी को कौन नहीं जानता. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा लेकर और कई इंटस्ट्री में अपने दमदार अभिनय का लोहा मंवाया है. साथ ही वो अपनी बोल्ड अदाओं और खूबसूरत अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं और अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. इसके अलावा उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे जाते हैं और साथ ही काफी पसंद भी किए जाते हैं. तनुश्री ने भोजपुरी सिनेमा में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. वहीं उनकी फिल्मों और गानों को काफी पसंद भी किया जाता है.

वहीं हाले में तनुश्री चटर्जी का एक ऐसा ही धमाकेदार गाना 'हावड़ा के पुल' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और काफी देखा भी जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस के साथ स्टार ऋषभ कश्यप नजर आ रहे हैं. गाने के वीडियो मों दोनों के बीच बेहद ही जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस भी देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है. 

'धक से धड़क जाला छतिया' गाने में राकेश मिश्रा संग रोमांस करती नजर आई तनुश्री

बता दें कि तनुश्री चटर्जी और ऋषभ कश्यप के इस रोमांस से भरे गाने के वीडियो पर अब तक 8,439,169 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं इस गाने के बारे में बात करें तो इसको बबलु सावरिया और प्रियंका सिंह ने गाया है. वहीं इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को संगीत राजेश झा ने दिया है. साथ ही इस दोनों का ये जबरदस्त गाना उनकी फिल्म 'दुल्हन हम ले जायेंगे' का है. खास बात ये है कि इस फिल्म के पहले भी कई गाने यूट्यूब पर काफी वायरल रहे हैं और पसंद भी किए गए हैं.

'का कसूर भइल बा अंखियां से' गाने में तनुश्री और पवन के बीच दिखा दमदार रोमांस

अन्य खबरें