तनुश्री का गाना 'बाड़ू तू चीज लाजवाब हो' गाने यूट्यूब पर मचाई तबहाई, यहां देखें
- भोजुपरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी का एक जबरदस्त डांस सॉन्ग 'बाड़ू तू चीज लाजवाब हो' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने के काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में एक्ट्रेस का डांस काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर काफी सारे व्यूज आ चुके हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने शानदार अंदाज के साथ-साथ अपने बिंदास डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस दिलों पर राज करती हैं. वो अपने जबरदस्त गानों को लेकर यू्ट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. साथ ह उनके गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं हाल में तनुश्री चटर्जी का एक 'बाड़ू तू चीज लाजवाब हो' यू्ट्यूब पर काफी देखा जा रहा हैं. गाने में तनुश्री अपने धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में उनका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.
गाने के वीडियो में तनुश्री के साथ एक्टर और सिंगर गुंजन सिंह भी नजर आ रहे हैं. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस के साथ-साथ धमाकेदार डांस भी देखने को मिल रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी उनके फैंस और बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियों में तनुश्री का बेहद बी बोल्ड और खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. साथ ही दोनों के इस गाने के वीडियो पर अब तक 1,646,439 व्यूज आ चुके हैं.
'सइयां से करा द मिलनवा हे राम' गाने में फैंस हो रहे तनुश्री की अदाओं के दीवाने
इसके साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, दोनों के इस रोमांस भरे गाने को गुंजन सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ में मिलकर गाया है. वहीं इसके बोल जितेंद्र पटेल अकेला ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक शिशिर पांडे ने दिया है. बता दें कि दोनों का ये गाना उनकी फिल्म 'आजा बैठ मारुति में' का है. इससे पहले भी तनुश्री के कई ऐसे ही गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
तनुश्री का गाना 'मुझे बॉयफ्रेंड चाहिए' यूट्यूब पर फैंस के बीच मचा रहा बवाल,देखें
अन्य खबरें
Toofaan Teaser : बॉक्सिंग रिंग में जबरदस्त एक्शन करते दिखे फरहान अख्तर
पाखी और पवन सिंह का दर्द भरा गाना 'उमरिया के रोग हS' तोड़ रहा व्यूज के रिकॉर्ड
निधि झा और चिंटू पांडे का गाना 'राजा रतिया में चोली खोले' यूट्यूब पर मचा रहा धूम
‘छम्मक छल्लो जरा धीरे चलो’ गाने में काजल के पीछे हाथ धोकर पड़े रितेश पांडे,देखें