'कुहके कोयली' गाने में दिखा तनुश्री के टूटे हुए दिल का हाल, देखें वीडियो
- भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपनी दिलकश अदाओं और दमदार गानों के चलते यूट्यूब पर छाई रहती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. हाल में उनका एक ऐसा ही दर्द भरा गाना 'कुहके कोयली' यूट्यूब पर काफी देखा और सुना जा रहा है. गाने के काफी पसंद भी किया जा रहा है. साथ ही एक्ट्रेस का ये गाना दिल छू लेने वाला है.

भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बाकी और खई इंडस्ट्री अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस के दिलों पर राज करती है. उनके फैंस भी उनके हर अंदाज और अदा को सर आखों पर रखते हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने गानों को लेकर भी अक्सर ही यूट्यूब पर छाई रहती हैं. उनके गानों को फैंस के साथ-साथ बाकी दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है. साथ ही उन्होंने कई बड़े भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया है, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
इसके अलावा उनके गानों के वीडियो पर भी अच्छी खासी संख्या में व्यूज के साथ-साथ लाइक्स भी देखने को मिलते हैं. हाल में एक्ट्रेस का एक ऐसा ही बेहद दर्द भरा गाना 'कुहके कोयली' यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. गाने के वीडियों में वो अपने स्टार अरविंद अकेला 'कल्लू' के साथ बिताए हुए बेहतरीन और प्यार भले पलों को याद करती हुई और साथ में रोती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही तनुश्री के इस गाने के बोलों फैंस और दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
तनुश्री का दर्द भरा गाना 'प्यार में नईखी गोरी हम बेवफा' फैंस को आ रहा पसंद
एक्ट्रेस के इस दर्द भरे गाने के वीडियो पर अब तक काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. कमेंट्स कर सब गाने की जमकर तारीफें कर रहे हैं. वहीं अगर इस गाने के बारे में ज्यादा बात की जाए तो, एक्ट्रेस का ये गाना उनकी फिल्म 'जवानी की रेल कहीं छूट न जाए' का है. इससे पहले भी एक्ट्रेस के ऐसे ही कई शानदार गाने यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है.
'ओढ़निया हो' गाने में तनुश्री और पवन सिंह की जोड़ी लग रही कमाल, देखें वीडियो
अन्य खबरें
‘सरसों में इतर कईलू’ गाने में दिखा पाखी हेगडे़ को दमदार अंदाज, निरहुआ भी आए नजर
मौनी रॉय का गाना ‘पतली कमरिया’ इंटरनेट पर जमकर वायरल, देखें दिलकश अंदाज
'चीप डाल देबs नेट पs' गाने में निधि झा की दिलरश अदा के पवन सिंह हुए दीवाने,देखें
माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे को जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- तुम एडल्ट हो चुके हो