'रे छौडा मार देते मईया' गाने में दिखा तनुश्री का धमाकेदार डांस और जोरदार अंदाज

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Mar 2021, 3:36 PM IST
  • भोजुपरी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी का एक जबरदस्त गाना 'रे छौडा मार देते मईया' यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. गाने में एक्ट्रेस के साथ नीलकमल सिंह भी नजर आ रहे हैं. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही है. गाने के वीडियो पर काफी व्यूज आ रहे हैं.
Tanushree Chatterjee Neelkamal​ Singh Song Re Chauda Mar Dete Maiya

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने शानदार अंदाज के साथ-साथ अपने बिंदास डांस के लिए पसंद की जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी अपने फैंस दिलों पर राज करती हैं. वो अपने जबरदस्त गानों को लेकर यू्ट्यूब पर काफी छाई रहती हैं. साथ ह उनके गाने यूट्यूब पर काफी पंद किए जाते हैं. वहीं हाल में तनुश्री चटर्जी का एक 'रे छौडा मार देते मईया' यू्ट्यूब पर काफी देखा जा रहा हैं. गाने में तनुश्री अपने धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में उनका अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.

इसके अलावा गाने में एक्ट्रेस की अदाओं और अंदाज को उनके फैंस और यूट्यूब के बाकी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने में तनुश्री के साथ एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा गाने में दोनों की जोड़ी कमाल नजर आ रही हैं और फैंस दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों की एक साथ रोमांस के साथ-साथ डांस भी नजर आ रहा है. गाने के वीडियो में फैंस और दर्शक कमेंट्स कर दोनों की जोडॉ की जमकर तारीफें कर रहे हैं.

तनुश्री चटर्जी और पवन सिंह का गाना 'अखियां में कवन जादू' यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

साथ ही तनुश्री और नीलकमल सिंह के रोमांस भरे गाने के वीडियो पर 709,482 व्यूज आ चुके हैं. गाने के वीडियो पर लाखों की ही संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. दोनों के इस गाने को नीलकमल सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका ने साथ में गाया है. वहीं इस गाने के बोल अमन अलबेला ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक शिशिर पांडे ने दिया है. बता दें कि इससे पहले भी दोनों के साथ में कई गाने यूट्यूब पर वायरल हो चुके हैं, जिनको काफी पसंद किए जाते हैं. इसके अलावा भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.

'तेरा मन का रंग गुलाबी' गाने में तनुश्री अपनी कातिलाना अदाओं के ढ़ा रही कहर

अन्य खबरें