तनुश्री चटर्जी के सॉन्ग वीडियो ने मचाया कोहराम, PHOTOS पर दिल दे बैठे फैंस
भोजपुरी एक्ट्रेस तनुश्री चटर्जी भोजपुरी की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं। जो अपने ग्लैमरस अवतार के चलते दर्शकों को खूब अट्रैक्ट करती हैं। तनुश्री चटर्जी सबसे गॉर्जियस लुक के लिए फेमस हैं। उनकी अदाएं पूरे भोजपुरी सिनेमा में उन्हें सबसे अलग बनाती हैं। एक बार फिर तनुश्री चटर्जी अपने डांस वीडियो को लेकर छाई हुई हैं। यूट्यूब पर अब तक तनुश्री के वीडियो को लाखों वीडियो को देख डाला है और अभी भी इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
तनुश्री चटर्जी के ट्रेंडिंग वीडियो की बात करें तो ये एक गाना है। जिसका नाम है वीडियो वायरल हो रहा है। इस गाने को खुद तनुश्री ने गाया है। इस गाने के बोल रवि चोपड़ा ने लिखे हैं। संगीतकार शिशिर पांडे हैं तो वहीं कोरियोग्राफ अमर राज है। इस गाने पर अब तक 556,873 व्यूज आ चुके हैं। इसी तरह ढेरों गाने यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं जिसमें तनु जबरदस्त अदाओं से फैंस को इंप्रेस करती हैं।
गर्दा उड़ाता श्वेता तिवारी का दिलकश अंदाज, फोटो-वीडियो इंटरनेट पर वायरल
तनुश्री के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म भाई जी से डेब्यू किया। पहली ही फिल्म से तनुश्री चर्चा में आई गईं और वह पॉपुलर हो गईं। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तनुश्री ने भोजपुरी फिल्मों पवन सिंह, विराज भट्ट, खेसारी लाल, निरहुआ जैसे कई एक्टर्स के साथ काम किया है। वह रोमांटिक सॉन्ग से लेकर आइटम सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं। कंचन मन गंगा तन तुलसी, अवारा बालम,दहशत, दिल धक धक करें, बालू घाट जवानी की रेल कहीं छूट ना जाए जैसी ढेरों फिल्मों में जिनसे तनुश्री ने अपनी खास पहचान भोजपुरी सिनेमा ने बनाई।
अन्य खबरें
भोजपुरी क्वीन मोनालिसा का 'मुआई दिहला राजा जी' गाना देख कहेंगे- ऊफ्फ ये अदाएं
भोजपुरी गाना 'बरस गईल रिमझिम सावन' में देखें एक्ट्रेस गुंजन पंत का दिलकश अंदाज
भोजपुरी सिंगर देवी का गाना ‘कजरा वाली' ने एक बार फिर इंटरनेट पर मचाई खलबली
भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी के ट्रेडिशनल लुक को देख फैंस ने कहा- Pretty Girl