कल्लू के गाने 'झिझिरिया' पर तृषाकर मधु ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन, देखें वीडियो
- भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु अपनी अदाओं और स्टाइल के लिए काफी पसंद की जाती हैं. उनके गाने यूट्यूब पर काफी देखे और पसंद किए जाते हैं. साथ ही वो अपना ज्यादातर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में तृषाकर मधु ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक जबरदस्त वीडियो शेयर की है. वीडियो में वो कल्लू के गाने 'झिझिरिया' पर लिप्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु ने अपने दम पर इंडस्ट्री और फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई है. तृषाकर मधु ने कई बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्मों और गानों में काम किया है. साथ ही उनके अंदाज और बोल्ड अदाओं को खासा पसंद भी किया जाता है. इसके अलावा तृषा कर मधु को लाखों की संख्या में फैंस फॉलो भी करते हैं.
इतना ही नहीं तृषा कर मधु भी अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताना पसंद करती हैं. हाल में तृषा कर मधु ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक जबरदस्त वीडियो शेयर की है. वीडियो में तृषाकर कल्लू के गाने 'झिझिरिया' पर लिप्सिंग करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में तृषाकर के बोल्ड अंदाज और दिलकश अदाओं को खासा पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो में उनका दमदार स्टाइल फैंस को काफी भा रहा है.
तृषाकर ने सुशांत सिंह को कुछ इस अंदाज मे किया याद, उनके गाने पर शेयर की वीडियो
वहीं अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए वो लिखती हैं '#jhijhiriya #trishakarmadhuofficial #arvindakelakallu @arvindakelakallu @bhojpuriwave @trishakarmadhuofficial'. वीडियो पर फैंस कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा भी तृषा कर मधु के इंस्टाग्राम पर उनकी ऐसी बहुत से धांसू फोटो वीडियो देखने को मिल जाएगी, जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जाती है.
अन्य खबरें
कल्लू ने वीडियो शेयर करते हुए दिखाया अपना देसी सुपर अंदाज, फैंस बोले- मजा आ गया
अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के सॉन्ग बियाह के विरोध करेंगे का धमाल-Video
निशा रावल संग विवाद के बीच करण मेहरा ने बेटे काविश को किया बर्थडे विश, लिखा- इमोशनल पोस्ट
नीना गुप्ता ने किया खुलासा आज तक कारण पता नहीं क्यों लास्ट मिनट में टूटी थी शादी